उत्तराखंड

रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें

Screenshot 1545 रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें

Nirmal रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में स्थित लगभग साढ़े चार सौ साल पुराना ऐतिहासिक रामशिला मंदिर स्थित है।

यह भी पढ़े

हिमाचल में नहीं बदला जाएगा CM , अटकलों पर जेपी नड्डा ने लगाया विराम, जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा चुनाव

 

इस मंदिर में रामनवमी के अवसर पर पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। आज रामनवमी के मौके पर सुबह से मंदिर में भक्तों का पूजा पाठ का सिलसिला जारी है। मंदिर में दूर दराज से भक्त पहुँचकर भगवान राम से मन्नतें मांग रहे हैं।

Screenshot 1544 रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के पूर्व कलक्ट्रेट नामक स्थान में स्थित रामशिला मंदिर समूह उत्तर मध्यकालीन वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। कुमाऊं के चंद वंशीय राजा रुद्र चंद ने सन् 1588 में इस मंदिर समूह की स्थापना की थी। तब से यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह मंदिर समूह नौ ग्रह मंदिरों का समूह है। मंदिर की दीवारों पर देव प्रतिमा उकेरी गई है। मंदिर समूह के केंद्रीय कक्ष में पत्थर पर चरण पादुकाएं हैं। लोग इनका पूजन भगवान राम की पादुकाओं के रूप में करते हैं।

Screenshot 1545 रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें

इसी मंदिर के पास में चंद वंशी राजाओं के समय खजाना रखने वाले लॉकर भी स्थित हैं। जिसकी श्रद्धालु हर साल रामनवमी के दिन पूजा-अर्चना करते हैं। रामनवमी पर रामशिला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हर साल सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 

Screenshot 1546 रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें

Related posts

अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का नहीं थम रहा आक्रोश

Neetu Rajbhar

पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, लोगों को मिली राहत

Pradeep sharma

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की लाल बत्ती वाली गाड़ी से तौबा

kumari ashu