featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी की बड़ी पहल, 1898 प्रवासियों को दिया रोजगार

pehl अल्मोड़ा: ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी की बड़ी पहल, 1898 प्रवासियों को दिया रोजगार

Nirmal Almora अल्मोड़ा: ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी की बड़ी पहल, 1898 प्रवासियों को दिया रोजगारनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

कोरोना महामारी से हजारों प्रवासी लोग अपने घरों को लौट चुके हैं। जो बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में उनको रोजगार देने के लिये अलमोड़ा हवालबाग ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी बड़ी पहल की है।

‘1898 प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा’

ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने अबतक 1898 लोगों को रोजगार से जोड़ा है। हवालबाग ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी ने बताया कि उनके ब्लॉक में 1089 प्रवासी उनके ब्लॉक में आये हैं। जिनको बकरी पालन, भेड़ पालन, कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशन का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया गया। जो आज अपना रोजगार कर रहे हैं।

कैबिनेट में रोजगार को लेकर बड़े निर्णय

बता दें इसी के साथ कल धामी कैबिनेट की पहली बैठक में भी रोजगार को लेकर बड़े निर्णय लिए गए हैं। जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही 22000 रिक्त सरकारी नौकरियों के पदों को जल्द भरे जाने और बैकलॉग के पदों को भी जल्द भरे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक के गुंडों पर धमकाने का लगाया आरोप

rituraj

Uttarakhand Corona Update: देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Rahul

इटावा में गरजे अमित शाह, सपा बसपा पर जमकर साधा निशाना

Rahul srivastava