Breaking News featured देश यूपी

गठबंधन ही है हार का जिम्मेदार : मुलायम सिंह यादव

akhlesh mulayam गठबंधन ही है हार का जिम्मेदार : मुलायम सिंह यादव

लखनऊ। “काम बोलता है” के नारे से चुनावी रण में उतरे अखिलेश यादव ने शनिवार को जनादेश मानते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि नए सीएम पद के पदभार संभालने तक वो गद्दी पर काबिज रहेंगे। साल 2012 में जहां समाजवादी पार्टी को जनता ने पूर्ण बहुमत से यूपी की सत्ता उनके हाथ में सौंपी थी तो वहीं इस बार उनकी पार्टी को 50 का आकड़ा अपने बल पर पाना मुश्किल दिखा और वो महज 47 सीटों पर ही सिमट कर रह गई हालांकि कांग्रेस को मिली सीटों को मिलाकर उनकी का ये आकड़ा 54 तक पहुंचा। इन चुनावी नतीजों को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते है कि सपा कुनबे में एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है।

akhlesh mulayam गठबंधन ही है हार का जिम्मेदार : मुलायम सिंह यादव

सपा परिवार का सत्ता पर दोबारा काबिज ना होने का है इतिहास 

जहां आज शिवपाल ने अखिलेश पल तंज कसते हुए इसे सपा की बड़ी जीत बताया तो वहीं उनने पिता और समाजवादी पार्टी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने भी अपने इस हार का ठींकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा है। उन्होंने यूपी में सपा की करारी हार के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर गठबंधन नहीं होता तो एसपी की सरकार बनती क्योंकि कांग्रेस को कोई भी पसंद नहीं करता।

rahul akhilesh गठबंधन ही है हार का जिम्मेदार : मुलायम सिंह यादव

बता दें कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के मुलायम सिंह यादव हमेशा से ही विरोध में थे लेकिन अपने बेटे और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश के सामने उनकी एक ना चली और दोनों का गठबंधन हुआ। हालांकि इस गठबंधन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम पार्टी के प्रचार में भी नहीं उतरेंगे लेकिन उन्होंने सभी कयासों को तोड़ते हुए चुनावी रण में कई बार अपनी बहु अपर्णा यादव के लिए वोट मांगते दिखे।

 

Related posts

AAP को हाई कोर्ट की दो टूक, लाभ के पद पर थे विधायक

Breaking News

नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

mahesh yadav

उत्तराखंड की बेटी ने बढाया प्रदेश का मान, DRDO में बनी वैज्ञानिक

Samar Khan