featured दुनिया

ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर लगाया भ्रष्टाचार और धनशोधन का आरोप

ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर लगाया भ्रष्टाचार और धनशोधन का आरोपब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर लगाया भ्रष्टाचार और धनशोधन का आरोप

नई दिल्ली:ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर मंगलवार को नए आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, धनशोधन और बंदरगाह की देखभाल करने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने की एवज में उनसे कथित रिश्वत लेने संबंधी आपराधिक साठगांठ का मुकदमा चलाने की सिफारिश की है। जांच रिपोर्ट देश की शीर्ष अदालत में दाखिल की गई है। इसकी एक प्रति एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पास है।

 

brazil ब्राजील की संघीय पुलिस ने राष्ट्रपति माइकल टेमर पर लगाया भ्रष्टाचार और धनशोधन का आरोप

 

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान में तालिबान ने सेना के एक अड्डे पर किया हमला,17 अफगान सैनिकों की मौत
अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, चुनावी उम्मीदवार समेत तीन की मौत,7 घायल

 

जांचकर्ता क्लेबर माल्टा लोपेस के हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट में टेमर की संपत्ति जब्त करने की भी वकालत की गई है। राष्ट्रपति की बेटी मरिस्टेला टेमर और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भी आरोप लगे हैं। मुकदमा आगे चलाना है या नहीं यह तय करने के लिए अटॉर्नी जनरल रॉकेल डॉज के पास 15 दिन का वक्त है। यदि अटॉर्नी जनरल टेमर के खिलाफ मुकदमा चलाने पर राजी होती हैं तो संसद के निचले सदन को दो-तिहाई बहुमत से इसकी मंजूरी देकर राष्ट्रपति को निलंबित करना होगा। बता दें टेमर का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

 

गौरतलब है कि सांसदों ने टेमर के खिलाफ पहले भी दो बार लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी थी। बता दें कि डिल्मा रूजेफ को महाभियोग के जरिए 2016 में हटाए जाने के बाद टेमर ब्राजील के राष्ट्रपति बने थे। इस मामले में टेमर के वकील का कहना है कि उन्हें अभी तक पुलिस रिपोर्ट की प्रति नहीं मिली है।

 

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत 8 की मौत
अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर

 

By: Ritu Raj

Related posts

सूखे से प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बड़ी राहत, अब नहीं कटेंगे किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन

Rahul

नोटबंदी पर राज्यसभा के बाद लोकसभा में हंगामा

shipra saxena

मुख्‍तार अंसारी को पंजाब से लाने गई यूपी पुलिस फिर लौटी खाली हाथ  

Shailendra Singh