featured बिहार

राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रही वादा खिलाफी करने के आरोप-प्रत्‍यारोप

राहुल गांधी 2 राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रही वादा खिलाफी करने के आरोप-प्रत्‍यारोप

पटना। राज्य सभा सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच वादा खिलाफी करने के आरोप-प्रत्‍यारोप चल रहे हैं। बिहार बीजेपी के प्रवक्‍ता डॉ निखिल आनंद से इस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राष्ट्रव्यापी सबको ठगने वाली 135 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को एक क्षेत्रीय ठग पार्टी आरजेडी ने ठग लिया। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने अबतक बिना अफसोस किए सबको ठगने का काम किया, लेकिन अब खुद ठगे जाने पर बिहार के सारे कांग्रेसी नेता रो-गा रहे हैं।

बता दें कि निखिल आनंद ने कहा कि देश की जनता जानती है कि किस तरह कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, बीआर आंबेडकर से लेकर बीपीमंडल, सीताराम केसरी तक को ठगने का काम किया। कांग्रेस आदतन सबको ठगकर ही आजतक अपने परिवार और पार्टी का वजूद बचाती रही है। आरजेडी द्वारा राज्य सभा सीट न मिलने पर पूर्व सांसद निखिल कुमार के घर बैठककर विलाप करने पर बीजेपी प्रवक्‍ता ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आंख ना मूंदें बल्कि अपनी पार्टी के इतिहास से सबक लें।

वहीं निखिल आनंद ने कहा कि पूर्व सांसद निखिल कुमार को याद करना चाहिए कि कांग्रेस ने समय-समय पर सबको ठगा है। यही नहीं, कांग्रेस ने उनके पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा को भी ठगा था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के जागने के बाद अब निखिल कुमार की आंख भी खुल जानी चाहिए और नया रास्ता तलाशना चाहिए।

Related posts

इस बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की ऋषभ पंत की तारीफ, जानिए क्या कहा

Aditya Mishra

भारत को ईरान से तेल आयात में छूट,दूसरे देशों पर नहीं बदला ट्रंप का रवैया

mahesh yadav

Weight Loss Tips: पेट पर अनचाही चर्बी से क्या आप हैं परेशान, तो जरूर अपनाएं ये टिप्स

Neetu Rajbhar