featured यूपी

ग्राम संगठन समूह के काम में प्रधान का हस्तक्षेप, डीएम ने दिए जांच के आदेश  

ग्राम संगठन समूह के काम में प्रधान का हस्तक्षेप, डीएम ने दिए जांच के आदेश  

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पर समूह संगठन को काम न करने देने का बड़ा आरोप लगा है। मामले को लेकर सोमवार को संगठन के कई सदस्यों ने मिलकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई का आदेश दिया है। इस दौरान ज्ञानमती, रचना देवी, चित्रलेखा देवी, सोनी देवी, सुनीला, श्यामा देवी और अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

जिले के बिलंदा गांव में ज्योति महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष बीना देवी और एकता महिला स्वयं सहायता समूह की कोषाध्यक्ष रन्नो देवी ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि, उनके गांव का प्रधान गुलाब लोधी उनके समूह को काम नहीं करने दे रहा है। ऐसे में न केवल उनका काम प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकारी काम में बाधा भी पहुंच रही है। मना करने पर ग्राम प्रधान समूह के सदस्यों को धमकाता है। कार्य करने में उन्हें समूह चलाने में अनावश्यक दबाव बना रहा है।

ग्राम प्रधान पर धमकाने का आरोप

समूह की अध्यक्ष बीना देवी ने बताया कि, ग्राम प्रधान अपने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को लेकर आता है और धमकाता है। ऐसे में समूह की महिलाएं मासिक बैठक में नहीं आती हैं। साथ ही उनके संगठन की महिलाएं विकास और आमदनी के लिए केले के पत्ते से दोना-पत्तल बनाने का काम करती हैं, लेकिन डर के कारण लगातार काम प्रभावित हो रहा है। ऐसे में ग्राम प्रधान गुलाब लोधी, राम बहादुर थाना बिसंडा जिला बांदा और शिव भूषण निवासी चकबरारी बिलंदा इन शातिर बदमाशों के साथ बवाल करने आता है। यदि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो समूह के सदस्यों के साथ कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। मामले पर जिलाधिकारी ने जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीएम ऑफिस में उमड़ी फरियादियों की भीड़

वहीं, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में भारी भीड़ रही। ऐसे में सुबह 9:30 से दोपहर दो बजे तक जिलाधिकारी जन सुनवाई करती रहीं। यहां पर तीनों तहसीलों के पीड़ित पहुंचे। बिंदकी से कुछ ऐसे लोग भी आए जो मौरंग सीजर की कार्रवाई को गलत ठहरा रहे थे, लेकिन जिलाधिकारी ने कहा जो भी हुआ है नियमानुसार है।

 

ग्राम संगठन समूह के काम में प्रधान का हस्तक्षेप, डीएम ने दिए जांच के आदेश  

 

इसके साथ ही असोथर के कुशुम्भी से महिला ने अपने पति पर गुजरा भत्ता न देने का आरोप लगाया तो बहुआ विकासखंड में प्रधान ने रिबोर को दूसरी जगह करवा दिया, जिससे लोगों को दिक्कत हुई। खागा से आये पीड़ित ने डीएम को बताया कि, उनकी जमीन को कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। इस तरह कुल 43 शिकायतें आयीं।

Related posts

सरकारी नौकरी वालों के लिए नया फरमान, जींस, टी-शर्ट और चप्पल पहनने पर लगी पाबंदी

Shailendra Singh

चीन की अनोखी करतूत यूरोप पर फोड़ा कोरोना का ठीकरा..

Mamta Gautam

Modilie पर राहुल गांधी का वार, बोले डिक्शनरी में आया नया शब्द

bharatkhabar