featured यूपी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने दिया समाज को संदेश, इन विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने दिया समाज को संदेश, इन विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी शिक्षा का एक बड़ा केंद्र नहीं, समाज के लिए बड़े प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। इसी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है। कोरोना महामारी के दौरान सभी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, इसी में एक हाथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भी बढ़ाया है।

इन बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने महामारी के चलते अपने माता पिता को खो दिया है, उनको विश्वविद्यालय प्रशासन मुफ्त शिक्षा देने की तैयारी कर रहा है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इन सभी बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च खुद उठाएगी। सुविधा का लाभ लेने के लिए दिवंगत माता-पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र प्रशासन को दिखाना होगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे जुड़ा प्रस्ताव जिला प्रशासन को भी भिजवाया गया है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भेजा पत्र

जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें इस पहल के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि ऐसे सभी बच्चे जो मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर प्रभावित हुए हैं। महामारी में अपने माता पिता को खो दिया है। इनकी विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई चुनौती ना बने, इसके लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पहल की है।

विश्वविद्यालय प्रशासन इसे नैतिक जिम्मेदारी मानकर पूरा खर्च वाहन करने की योजना बना रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय सुपर न्यूमेरी कोटे का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक विशेष प्रक्रिया जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद की जाती है। इसी कोटे के तहत अलग से सीटें आरक्षित की जाएंगी और सभी निराश्रित बच्चों को फायदा दिया जाएगा।

Related posts

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की होती है पूजा, जानिए पूजन-विधि

pratiyush chaubey

त्रिपुरा में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान, कुल 78.56 फीसदी लोगों ने डाले वोट

Vijay Shrer

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुआ बड़ा धमाका, CRPF के 6 जवान घायल

Neetu Rajbhar