featured यूपी

इलाहाबाद विवि छात्रसंघ और NSUI का विरोध प्रदर्शन, जानिए इसका कारण

इलाहाबाद विवि छात्रसंघ और NSUI का विरोध प्रदर्शन, जानिए इसका कारण

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ व एनएसयूआइ के नेतृत्‍व में शनिवार को छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन विवि के हिंदू छात्रावास के 10 छात्रों के ऊपर लगे गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग को लेकर किया गया।

इलाहाबाद विवि में आज छात्रसंघ भवन पर एनएसयूआइ के कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदू छात्रावास के छात्रों पर लगे गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग की।

सरकार निर्दोष छात्रों को बना रही गुंडा: एनएसयूआइ  

एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष व विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर मुकदमे लगे थे तो वह संसद में जाकर रो रहे थे और सत्ता में आने के बाद अपने ऊपर लगे सभी मुकदमों को हटा लिया। अब सरकार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निर्दोष छात्रों के ऊपर गैंगस्टर जैसे संगीन मुकदमे दर्ज कर छात्रों को गुंडा बनाने में लग गई है।

प्रदर्शन में मौजूद सभी छात्रों ने निर्दोष छात्रों के ऊपर लगे गैंगस्टर एक्ट को हटाने की मांग करते हुए कहा कि, अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो इस आंदोलन को छात्रों द्वारा और भी व्यापक बनाया जाएगा। बता दें इससे पहले भी छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को पत्र सौंपा जा चुका है। प्रदर्शन के दौरान सत्यम कुशवाहा, अजय पांडे बागी, शिव शंकर, अरविंद, अक्ष, जितेश, एहतेशाम आदि मौजूद रहे।

Related posts

संदिग्ध आतंकी की पत्नी बोली- बाद में आए, कुकर ले गए, और फंसा दिया…

Shailendra Singh

प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हुए तोगड़िया, कहा-मुझे एनकाउंटर का डर

Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ‘निर्णायक दौर’ में है: मोहन भागवत

Rani Naqvi