featured देश यूपी राज्य

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा (SCS) ने अध्यक्ष और उपमंत्री की सीट पर कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने महामंत्री के पद पर जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है।

 

allahabad इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडः पर्यटन क्षेत्र में 3600 करोड़ की निवेश योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये

 

देर रात चुनाव नतीजे घोषित होने के साथ कैंपस में जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने जमकर हिंसा और आगजनी की। नव निर्वाचित अध्यक्ष उदय यादव हालैंड हाल हॉस्टल के जिस कमरे में रहते थे, उसमें आग लगा दी गई। इसके साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष अवनीश यादव के कमरे में भी आगजनी कर देसी बम फेंके गए। इसके साथ ही करीब दर्जन भर वाहनों में भी आग लगाई गई। आग में लाखों का नुकसान हुआ है। राहत की बात सिर्फ यह रही कि हिंसा और आगजनी में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

 

हिंसा और हंगामे के चलते नए पदाधिकारी अपने समर्थकों के बीच जश्न भी नहीं मना सके। हंगामे और आगजनी की वजह से काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। निर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश ने हिंसा व आगजनी के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार ठहराया है। हालात को काबू में करने में पुलिस व प्रशासन के अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट में अब तक 1700 निवेशकों ने किया आवेदन,देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंडः इतिहास रचेगा इन्वेस्टर समिट-निदेशक उद्योग

 

By: Ritu Raj

Related posts

इम्‍युनिटी की मजबूती के लिए इस दवा को वितरित करने की दी सलाह

sushil kumar

हमीरपुरः दो सौ रुपए के लिए सब्जी विक्रेता को मारा चाकू, अब आरोपी ही करवा रहा है इलाज

Shailendra Singh

Almora: अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट बोले, पार्टी में संगठन का अभाव

Rahul