Breaking News featured देश यूपी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन होना तय, जानें किन शर्तों के साथ होगी परीक्षा

WhatsApp Image 2021 02 06 at 1.13.22 PM इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन होना तय, जानें किन शर्तों के साथ होगी परीक्षा

प्रयागराज। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना महामारी की वजह से देश में लाॅकडाउन लगा दिया था। जिसके चलते स्कूल और काॅलेजों को भी सरकार ने बंद करने के आदेश दिए थे। जिसके चलते सभी काॅलेजों बंद कर दिया था। जिसके चलते सभी की ऑनलाइन कक्षाएं कराई गई थी। इसके साथ ही अब इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराने के लिए कई तरह की शर्तें भी लागू की गई हैं।

छात्र-छात्राओं को देने होंगे चार प्रश्नों के उत्तर-

बता दें कि देश के कोरोना महामारी की वजह से हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। जिसके चलते स्कूल और काॅलेजों में छात्रों की पढ़ाई फिर से पटरी पर लौट रही है। इसके साथ ही अब काॅलेजों में इन दिनों छात्रों की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जिसके चलते अब इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सिर्फ चार प्रश्नों के ही उत्तर देने होंगे। चारों प्रश्नों के जवाब सिर्फ 12 पेज में लिखने होंगे। इसके साथ ही 15 मार्च से पीजी और 15 अप्रैल से यूजी की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। जिसके चलते परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द जारी होगा।

जूम ऐप या गूगल मीटिंग के जरिए होगी मौखिक परीक्षाएं-

इसके साथ ही इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह ने ये जानकारी दी कि मौखिक परीक्षाएं जूम ऐप या गूगल मीटिंग के जरिए कराई जाएगी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को वेब कैमरा ऑन करके परीक्षा देनी होगी। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को 2 घंटे की परीक्षा के दौरान कैमरा खुला रखना होगा।

 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा भारत: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Trinath Mishra

शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं बीजेपी पर शिवसेना का तंज

Rani Naqvi

मध्य प्रदेश सरकार के धार्मिक न्यास द्वारा मंदिरों की जमीन की नीलामी को लेक  कांग्रेस -बीजेपी आमने-सामने

Rani Naqvi