Uncategorized

ऑल वेदर रोड़ सिर्फ पीएम मोदी का जुमला बोले किशोर उपाध्याय

dev bhumi se dhoka new ऑल वेदर रोड़ सिर्फ पीएम मोदी का जुमला बोले किशोर उपाध्याय

देहरादून। सूबे में केन्द्र सरकार की ओर से लाई जाने वाली योजनाओं को लेकर जैसे रेलवे से सूबे के दूर-दराज के गांवों को जोड़ने और सूबे में ऑल वेदर रोडृ के 12 हजार करोड़ के प्रस्ताव को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केन्द्र सरकार के साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने इस बावत एक प्रेस कर केन्द्र सरकार के साथ पीएम मोदी को इन योजना के नाम पर सूबे के साथ फरेब करने का आरोप लगा दिया।

dev bhumi se dhoka new ऑल वेदर रोड़ सिर्फ पीएम मोदी का जुमला बोले किशोर उपाध्याय जम

किशोर उपाध्याय से जब भारत खबर ने इस बारे में बात की तो उन्होने कहा कि साल 2014 में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कई वादे किए थे। लेकिन चुनाव के बाद वादे जुमले बन गए। सूबे के दूर-दराज के गांवों तक रेल सुविधाओं को जोड़ने की बात कही गई थी। रेलवे का काम आज 3 साल बीत गए हैं लेकिन कोई भी काम एक इंच आगे नहीं बढ़ा है। सूबे में कई विकास के काम अभी तक आगे बढ़ने के लिए राह देख रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार के वादे केवल सफेद हाथी की तरह दिखाई दे रहे हैं।

उन्होने कहा कि सूबे में इस साल चुनावी सभाओं के दौरान पीएम मोदी ने ऑल वेदर रोड़ के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। केन्द्र सरकार ने हरी झंड़ी भी दी, लेकिन आज तक इस प्रस्ताव पर एक कदम भी काम नहीं हुआ है। यहां तक कि इस प्रस्ताव में जहां 33 हजार पेड़ों को काटना है उसके लिए कोई मंजूरी तक नहीं हो पाई है। ना ही ये तय हो पाया है कि सरकार इन के बदले कहां पेड़ लगाएगी। इसके साथ ही इस प्रस्ताव को लेकर कहा गया था कि ये सड़क 2019 तक पूरी करनी है। जब काम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है, ऐसे में सरकार ने सूबे की जनता को बस बेककूफ बनाने का काम किया है।

 

Related posts

पाकिस्तान की तरफदारी कर रहा चीन…कहा पाकिस्तान ने हमेशा आतंगवाद का विरोद किया है

bharatkhabar

अदरक की चाय ज्यादा सेवन से हो सकते हैं नुकसान, आइए जानें

Rahul

ईडी ने की श्रुति मोदी से पूछताछ, बयान किए जाएंगे दर्ज

Ravi Kumar