राज्य यूपी

परिवार के सभी सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या, दो बच्चों की बची जान

hataya परिवार के सभी सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या, दो बच्चों की बची जान

बांदा। उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम सीमा पर हैं।यूपी के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पति पत्नि और उनके दो बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई, जबकि दो बच्चे हत्यारों से बचकर छिप गए थे।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

 

hataya परिवार के सभी सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या, दो बच्चों की बची जान

बिसंडा थाने के गांव अमिलिहा के रहने वाले महावीर यादव अपने परिवार के साथ रहते थे।उन्होंने छोटापुरवा मोहल्ले में चट्टा खोल रखा था।वो दूध का व्यापार करते थे।पास में ही महादेव के दो अन्य भाईयों के भी मकान हैं।

बता दें कि मंगलवार की देर रात कुछ बदमाश महावीर के घर में घुस आए थे।पहले महादेव पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया।महादोव को लहुलुहान देख उनकी पत्नी जब दौड़ी आईं तो उनकी पत्नी को भी काट दिया गया।मां बाप की ऐसी हालत देख दो बच्चों की भी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। दो बच्चे डर के मारे छिप गए जिनसे उनकी जान बच गई।

Related posts

झुग्गीवासियों के हितार्थ सदैव खड़ा रहूंगा: भराला

Pradeep sharma

चुनाव 2022: फतह का झंडा लहराने की तैयारी में बीजेपी, अल्मोड़ा सांसद ने कहा कांग्रेस की राजनीति से वाकिफ है जनता

Neetu Rajbhar

गाजियाबाद: फिल्म देखने के लिए करना होगा और इंतजार, अन्य पाबंदिया भी जारी रहेंगी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh