featured यूपी

यूपी के सभी शिक्षकों के कागज़ातों की होगी जांच, फर्ज़ीवाड़ा करने वाले जायेंगे जेल : सीएम योगी

सीएम योगी 1 यूपी के सभी शिक्षकों के कागज़ातों की होगी जांच, फर्ज़ीवाड़ा करने वाले जायेंगे जेल : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती घोटाले को लेकर यूपी सराकर ने कड़ा रूख इख्तियार कर लिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती घोटाले को लेकर यूपी सराकर ने कड़ा रूख इख्तियार कर लिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि अब सभी शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री ने सभी बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए एक ‘डेडिकेटेड टीम’ बनाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने ये फैलसा उस वक्त में दिया जब अनामिका शिक्ला प्रकरण चर्चा में है। यूपी के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर अलग-अलग महिलाओं द्वारा नौकरी करके वेतन लेने के मामले सामने आए हैं। पुलिस का विशेष कार्यबलल इसकी जांच कर रहा है।

वहीं गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि सहारनपुर में तबलीगी जमात के जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था, उन्हें अदालत ने एक माह की सजा भी सुनाई है। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वैसे हर जिले में अनलॉक वन है लेकिन जहां भी एक दूसरे से दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा है, जहां भी बाजारों में भीड़भाड़ ज्यादा हो रही हो वहां पुलिस गश्ती करे।

https://www.bharatkhabar.com/cricketers-expressed-grief-over-sushant-singhs-death/

साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कामगारों और श्रमिकों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के प्रति संकल्प दोहराते हुए कहा कि राज्य में स्किल मैपिंग का कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे श्रमिकों और कामगारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राशन कार्ड भी बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अवस्थी ने बताया कि योगी ने कहा है कि दलितों या अनुसूचित जाति अथवा जनजाति पर अगर कहीं अत्याचार होता है तो पुलिस बिना देर किए कार्रवाई करे और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Related posts

नही रहे बिहार के विभूति महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह

Rani Naqvi

महापुरुषों का जीवन जन मानस के लिये प्रेरणादायक: सुनील भराला

Trinath Mishra

लखनऊ में पत्नी ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, कहा- साहब! मेरे पति धर्मांतरण कराते हैं

Shailendra Singh