featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में खुलेंगी सभी प्राइवेट ओ.पी.डी-सीएम रावत..

cm rawat 1 उत्तराखंड में खुलेंगी सभी प्राइवेट ओ.पी.डी-सीएम रावत..

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओ.पी.डी प्रारंभ करें जिससे आमजन को सुविधा हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों उनकी आई.एम.ए के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के अनुसार ओपीडी प्रारंभ करने की स्वीकृति हुई थी। परंतु उसके पश्चात भी कुछ चिकित्सकों द्वारा अभी तक अपनी ओपीडी को प्रारंभ नहीं किया गया है।

opd उत्तराखंड में खुलेंगी सभी प्राइवेट ओ.पी.डी-सीएम रावत..
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सभी चिकित्सकों से विनम्र अनुरोध है कृपया आप सभी सहयोग करें और इस आपातकाल में आपका यह नैतिक दायित्व भी है और आवश्यकता के साथ ही जरूरत भी है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-positive-56-year-old-woman-killed-in-rishikesh-aiims-uttarakhand/
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जनसेवक हैं जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करना यह आपका परम धर्म भी है।

अतः आप सभी ओपीडी प्रारंभ करें और जिन लोगों को आप की आवश्यकता है उनका आप इलाज करें।

uttrakhand 5 उत्तराखंड में खुलेंगी सभी प्राइवेट ओ.पी.डी-सीएम रावत..

Related posts

एनसीपी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

rituraj

राजेश अग्रवाल के मजबूत इरादों ने बरेली को दी अटल सेतु की सौगात, चौपला चौराहे पर अब लोगों को नहीं सताएगा जाम

Shailendra Singh

जेएनयू की छात्रा के साथ छेड़छाड़

Rani Naqvi