Breaking News featured

सर्वदलीय टीम आज होगी जम्मू रवाना, कश्मीरी पंडितों से होगी चर्चा

all party delegation सर्वदलीय टीम आज होगी जम्मू रवाना, कश्मीरी पंडितों से होगी चर्चा

श्री नगर। घाटी में शांति बहाली के लिए श्रीनगर पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। श्रीनगर से आज सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू रवाना होगा और वहां पर कश्मीरी पंडितों और कारोबारियों से हालात पर चर्चा करेगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कई लोगों के साथ मुलाकात करेगा। इस मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसके बाद 26 सांसदों का दल श्रीनगर से जम्मू रवाना हो जाएगा।

all party delegation

बता दें, नेताओं के इस दौरे के बीच एक बार फिर घाटी में हिंसा का दौर शुरू हो गया है। रविवार को शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय को फूंक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाईज उमर फारुक ने रविवार को देश के विपक्षी नेताओं से मिलने से इंकार कर दिया। यहां तक कि गिलानी के समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए उन्हें लौटा दिया।

सूत्रों ने बताया कि जनता दल युनाईटेड (जद-यू) नेता शरद यादव, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी और डी. राजा गिलानी से मुलाकात के लिए गए थे, लेकिन कट्टरपंथी हुर्रियत नेता ने उन्हें अंदर भी नहीं आने दिया। हैदरपुरा में गिलानी के घर के बाहर उनके समर्थक इकठ्ठे हो गए और जैसे ही सांसदों की कारें और सुरक्षा वाहन गुजरने लगे, उन्होंने ‘भारत जाओ, वापस जाओ’और ‘हमें आजादी चाहिए’जैसे नारे लगाए।

Related posts

एनकाउंटर के बाद भी ऑनलाइन है श्रीप्रकाश शुक्ला

Shailendra Singh

कैशलेस ट्रांजेेक्शनः सरकार करेगी 100 शहरों के लिए पुरस्कारों की घोषणा

Rahul srivastava

पीएम के खिलाफ फेसबुक पर की अभद्र पोस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

bharatkhabar