featured Breaking News खेल

ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर पाए सिंधू-श्रीकां

sindhu srikant 00000 ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर पाए सिंधू-श्रीकां

नई दिल्ली। भारत की प्रतिष्ठित ऑल इंडिया बैंडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत को पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 23वीं रैंकिंग वाले फ्रांसिस ब्राइस लीवरदेज को 7-21, 21-14, 22-20 से हराया। दूसरी ओर ओलिंपिक और वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधु को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से कड़ी चुनौती मिली, सिंधु ने 56 मिनट तक चला मुकाबला 20-22, 21-17, 21-9 से जीता। श्रीकांत का सामना अब चीन के हुआंग यूक्सियांग या इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगा, वहीं सिंधु अमेरिका की बेवेन झांग और थाईलैंड की निश्चाओन जिंडापोल के बीच मैच की विजेता से खेलेगी। sindhu srikant 00000 ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर पाए सिंधू-श्रीकां

इससे पहले सिंगापुर ओपन चैम्पियन बी साई प्रणीत को पांचवीं वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो ने 13-21, 21-15, 21-11 से मात दी। महिला वर्ग में पहले दिन दो स्‍थापित खिलाड़ि‍यों को हार का सामना करना पड़ा। भारत की साइना नेहवाल को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन चीनी ताइपई की तेइ जू यिंग ने 21-14, 21-18 से शिकस्‍त दी। इस हार के साथ ही लंदन ओलिंपिक खेलों की कांस्‍य पदक विजेता साइना का ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभियान समाप्‍त हो गया।  पिछले साल इस टूर्नामेंट की महिला सिंगल्‍स वर्ग की उपविजेता थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को भी पहले ही राउंड में हार मिली।

Related posts

टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पुनिया का कमाल, कजाकिस्तान को हराकर जीता कांस्य पदक

Saurabh

लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू, गृह मंत्रालय की तरफ से जल्द नई गाइडलाइंस जारी होने की उम्मीद

Rani Naqvi

पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Srishti vishwakarma