Breaking News featured देश

सारा कैश कालाधन नहीं और सारा कालाधन कैश में नहीं हैः राहुल गांधी

Rahul 5 सारा कैश कालाधन नहीं और सारा कालाधन कैश में नहीं हैः राहुल गांधी

मेहसाणा।गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जनता को एक संबोधन में कहा है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के हर लड़ाई में सरकार के साथ है, लेकिन नोटबंदी का फैसला किसी भी प्रकार से ना तो कालेधन को रोक रहा है और ना ही भ्रष्टाचार को। उन्होंने कहा कि किसानाें ने सरकार से सिर्फ तीन चीजें मांगी थी, कर्ज माफ बिजली बिल हाफ और अनाजों के दाम सस्ते, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।

rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों का मजाक उड़ाया है, उन्होंने कहा था कि गरीब गड्ढा खोदते हैं, पर मोदी जी गरीग गड्ढा नहीं खोदते बल्कि भारत का निर्माण करते हैं। मोदी जी ने चुने हुए लोगों की सरकार चलाई, वैसे ही केंद्र में कुछ लोगों के इशारों पर काम कर रहे हैं। मोदी जी ने नोटबंदी कर हिंदुस्तान के 1 प्रतिशत अमीरों को देश का 60 प्रतिशत धन पकड़ा दिया है, 50 परिवारों को देश के धन का सबसे बड़ा भाग मोदी जी ने थमाया है, ये लोग वही हैं जो जहाज में मोदी जी के साथ विदेशों मे जाते हैं।

राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने विजय माल्या का 1200 करोड़ माफ कर दिया, वहीं अगर किसान अपना नहीं दे पाता है तो उसे जेल म डाल दिया जाता है। आज बैंक का 8 लाख करोड़ रुपया अमीरों ने ले रखा है, इन लोगों से मोदी जी कोई पूछताछ नहीं कर रहे हैं क्याेंकि इन्ही लोगों ने मोदी जी को बनाया हैं। नोटबंदी के एक महीने में पता चल गया है कि मोदी जी ने चोराें के सारे पैसाें को सफेद बना दिया है।

Related posts

शिवसेना ने किया बीजेपी से अलग होने का ऐलान, अकेले लड़ेगी 2019 का चुनाव

Breaking News

आतंकियों ने महिला को गोलियों से उतारा मौत के घाट, पुलवामा में हाई एलर्ट

bharatkhabar

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने’द कश्मीर फाइल्स’ के लिए प्रशिक्षुओं को आमंत्रित किया

Rani Naqvi