खेल

महिला फुटबॉल लीग : अलखपुरा और पुणे ने जीता मैच

match 3 महिला फुटबॉल लीग : अलखपुरा और पुणे ने जीता मैच

नई दिल्ली। देश के पहले महिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को संजू की हैट्रिक की बदौलत अलखपुरा एफसी ने आईजल एफसी को 6-2 से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में एफसी पुणे सिटी ने जेपियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 1-0 से हराया।

match 3 महिला फुटबॉल लीग : अलखपुरा और पुणे ने जीता मैच

मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में अलखपुरा ने पहले और दूसरे हाफ में तीन-तीन गोल किए। मैच के 16वें मिनट में संजू ने टीम का खाता खोलते हुए पहला गोल किया। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 21वें मिनट में कविता देवी ने गोल कर टीम की बढ़त 2-0 दी। 30वें मिनट में दीपिका ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया। इसके 6 मिनट बाद ही 36वें मिनट में लल्बिक डिकी ने आईजल एफसी के लिए पहला गोल किया और स्कोर 3-1 हो गया।

दूसरे हाफ के 6 मिनट और मैच के 46 वें मिनट में संजू ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए अलखपुरा की बढ़त 4-1 कर दी। इसके बाद अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए मैच के 64वें मिनट में संजू ने अलखपुरा के लिए पांचवां गोल किया और स्कोर 5-1 हो गया। इसके बाद आईजल एफसी ने मैच में वापसी की उम्मीद छोड़ दी, जिसका फायदा उठाते हुए दीपिका ने 85वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए अलखपुरा को 6-1 से आगे कर दिया। मैच के आखिरी मिनटों में आईजल एफसी ने गोल कर स्कोर 6-2 कर दिया और इसी स्कोर पर मैच भी समाप्त हो गया। इस तरह यह मैच अलखपुरा ने 6-2 से जीत लिया।

वहीं मंगलवार को खेले गए लीग के एक अन्य मैच में एफसी पुणे सिटी ने जेपियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 1-0 से हराया। पुणे की तरफ से एकमात्र गोल 47वें मिनट में डालिम छिब्बेर ने किया।

Related posts

हसीन द्वारा भाई पर लगए गए रेप के आरोपों पर खुलकर बोले शमी

Rani Naqvi

IPL 2023 RR vs PBKS: जानिए कब और कहां देखें राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच

Rahul

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार ट्रिपल जंप में भारत को मिले दो मेडल

Rahul