featured यूपी

अलीगढ़ के मशहूर ताला कारोबार की बदलेगी किस्मत, जानिए क्या है तैयारी

अलीगढ़ के मशहूर ताला कारोबार की बदलेगी किस्मत, जानिए क्या है तैयारी

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ वालों के लिए मशहूर है, लेकिन कोरोना संक्रमण आने के बाद इस व्यवसाय पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है। कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया और लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। अब धीरे-धीरे स्थिति बदल रही है। ऐसे में ताला कारोबार को दोबारा वही पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

एक जिला एक उत्पाद के तहत होगा फायदा

ताला और अन्य हार्डवेयर के कारोबार को बड़ी मजबूती मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ वर्ष पहले वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना की शुरुआत की थी। अलीगढ़ जिले का ताला हार्डवेयर का कारोबार इसमें शामिल किया गया था। महामारी के बीच कारोबार ठप होने के कारण सरकार आर्थिक मदद देने के लिए बजट जारी कर रही है। इसमें अलीगढ़ के ताला कारोबार को भी सहयोग मिलने की उम्मीद है।

कारोबारियों को ऐसे मिलेगा फायदा

पारंपरिक कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की वन डिस्टिक वन प्रोजेक्ट योजना लांच की गई थी। इसी के तहत पिछले वर्ष दो करोड़ 91 लाख ₹45 हजार का बजट पास किया गया था। इस पैसे को लोन पर सब्सिडी के रूप में दिए जाने की योजना थी। बजट पास होने के बाद सभी कारोबारियों को आर्थिक मदद मिलेगी। इसके लिए उन्हें उद्यमी विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। वहां जरूरी जानकारी भरने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाला लाभ मुहैया करवाया जाएगा।

Related posts

भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर जीएसटी को भी पीएम मोदी ने किया याद

piyush shukla

Ghaziabad Gangrape Case: दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में दो दिनों तक हैवानियत, गुप्तांगों में घुसाई रॉड

Nitin Gupta

चीन में फैली कोरोना से भी भयंकर बीमारी..

Mamta Gautam