देश featured राज्य

आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ AMU का छात्र

AMU

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम सूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर मुनान बशीर वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर है। मुनान की एक तस्वीर एके 47 के साथ सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो रही है। वानी एएमयू में एप्लाइड जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था। लेकिन उसने कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी। उसके बाद वानी के बिजबुल से जुड़े होने की खबर आ रही है। वो दक्षिण कश्मीर के कुपलवाड़ा जिले के लोलाब का रहने वाला है। वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने से सरकार की सोशिशों को झटका माना जा रहा है। क्योंकि सरकार कश्मीरी युवाओं को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

AMU
AMU

बता दें कि वानी ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पीएचडी में दाखिला लिया था। उसने पिछले साल गृह नगर उत्तर कश्मीर में आई बाढ़ के बाद जीआईएस तकनीक और रिमोट सेंसिंग को लेकर अपनी रिपोर्ट समिट की थी जिसके लिए उन्‍हें पुरस्‍कार भी मिला था। पिछले साल अक्‍टूबर में फुटबॉल खिलाड़ी माजिद इरशाद खान एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है।

वहीं अक्तूबर महीने के आखिरी दिनों में 20 वर्षीय खिलाड़ी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया। खिलाड़ी के दोस्त और परिवार वाले इससे बेहद परेशान और चिंतित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी अपने दोस्त यावर निसार शेरगुजरी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। शेरगुजरी आतंकवादी था और वह अनंतनाग में अगस्त महीने में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था।

Related posts

कांग्रेस के विरोध प्रर्दशन से नहीं डरूगां, मैं सरदार का चेला हूं: पीएम मोदी

Rani Naqvi

चंडीगढ़ में फिर दिखा फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

Rahul

कासगंज किसान पंचायत में शामिल हुए अखिलेश यादव, बीजेपी पर बोला हमला

Aditya Mishra