Breaking News featured यूपी राज्य

अलीगढ़: इस्लामिक स्कूल में जाकिर नाईक को बताया जा रहा महान इंसान

index 1 अलीगढ़: इस्लामिक स्कूल में जाकिर नाईक को बताया जा रहा महान इंसान

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित एक स्कूल में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी और आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले में फरार इस्लामिक स्कॉलर डॉ जाकिर नाईक को हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा है। शहर के एक इस्लामिक स्कूल में बच्चों को इल्म-उन-नफे नाम की पुस्तक में दी गई है और उसके पेज नंबर 20 पर महत्वपूर्ण इस्लामिक व्यक्तित्व में छापी गई नौ हस्तियों के साथ जाकिर नाईक को भी शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इस किताब को स्कूल ने ही छापा है। index 1 अलीगढ़: इस्लामिक स्कूल में जाकिर नाईक को बताया जा रहा महान इंसान

शहर में ही स्थित इस्लामिक मिशन स्कूल के मालिक डॉ. कोनेन कौसर ही पुस्तक ‘इल्म-उन-नफे’ के संकलनकर्ता भी हैं। दावा है कि इसे पढ़ने से बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ता है, वहीं जाकिर नाइक को पढ़ाने पर अलीगढ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को नोटिस देने और मान्यता समाप्त करने की बात कही है। आपको बता दें कि डॉ. जाकिर नाईक की पोल तब खुली थी जब बांग्लादेश में आतंकी हमला करने वाले दो आतंकियों ने जाकिर के विचारों से प्रभावित होने की बात कबूली थी।

डॉ. नाईक 2016 में देश से भाग गया था। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि दो साल पहले जब ये किताब छापी गई थी तब जाकिर नाईक पर कोई मामला नहीं था इसलिए अब नई पुस्तक जल्द ही छपकर आ जाएगी। स्कूल ने डॉ जाकिर नाईक को बतौर हीरो पढाने पर अलीगढ के बीएसए का कहना है की हम उनको नोटिस भेज रहे है। डॉ जाकिर नाइक को बतौर हीरो पढ़ाया जा रहा है, जो देश विरोध गतिविधि में आती है. नोटिस देने के बाद मान्यता समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कोरोना से अनाथ हुई बच्चियों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना

sushil kumar

राजनाथ सिंह ने डाला वोट, बोले 11 मार्च को होगा असली फैसला

shipra saxena

फेक न्यूज को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और ट्विटर को नोटिस

Yashodhara Virodai