Breaking News यूपी

अलीगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख का इनामी गिरफ्तार

अलीगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख का इनामी गिरफ्तार

अलीगढ़: पिछले कुछ दिनों से लगातार अलीगढ़ में ताबड़तोड़ पुलिस का एक्शन जारी है। मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा की तलाश लगातार हो रही थी। इनाम की रकम ₹100000 भी घोषित कर दी गई थी, लेकिन यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा रहा था। अब बुलंदशहर बॉर्डर से पुलिस ने इस आरोपी को धर दबोचा है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की पुष्टि

ऋषि शर्मा अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी था, उसको पकड़ने के लिए ₹100000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। मुख्य आरोपी को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी घटना की जानकारी एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी। उन्होंने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी बुलंदशहर बॉर्डर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अलीगढ़ में शराब सिंडिकेट का मुख्य चेहरा रहे अनिल चौधरी के साथ ऋषि शर्मा की भी बड़ी जवाबदेही बनती है।

पूरे प्रदेश में हो रही छापेमारी

जिस दिन से अलीगढ़ का मामला सामने आया है, जहरीली शराब और इसके अवैध कारोबार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आंखें गड़ाए हुए है। कई जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े लोगों की संपत्ति भी नष्ट करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि अब तक इस पूरे मामले में 61 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जिसमें ऋषि शर्मा पर ₹100000 का इनाम था, वही विपिन यादव पर 50000 रुपये, मुनीश शर्मा पर 25000 और नीरज चौधरी पर ₹25000 का इनाम था। ऋषि शर्मा के दो भाई, पत्नी, बेटा, भांजे की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। ऋषि शर्मा को पकड़ने के लिए 6 राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था, एसएसपी के द्वारा इन टीमों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही थी।

Related posts

मेडिकल छात्रों को दिखाए गए विभाग और लैब

sushil kumar

विवादित बयान के बाद आजम खान की सफाई, ‘आइटम गर्ल हैं, उन्हें प्यार कीजिए’

Pradeep sharma

नरेंद्र मोदी बोले, हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कांग्रेस ने दो बल्लेबाज खड़े किए हैं

bharatkhabar