featured यूपी

अलीगढ़ शराब कांड के बाद जिले में सभी ठेके बंद तो परचून की दुकानों पर बिकने लगी शराब

अलीगढ़ शराब कांड के बाद जिले में सभी ठेके बंद तो परचून की दुकानों पर बिकने लगी शराब

अलीगढ़ः जिले में नकली शराब पीने से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, अब एसडीएम और सीओ ने ग्राम प्रधानों से गांव में हो रही परचून की दुकानों पर शराब बिक्री रोकने के लिए सहयोग मांगा है।

बता दें कि जिले के कई गांवों में परचून की दुकानों पर भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री होती है। गुरुवार को जिले से सभी ठेके बंद होने के बाद भी शुक्रवार को पिसाबा थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में शराब बिक्री का मामला सामने आया है। परचून की दुकान से शराब खरीदकर पीने से छह लोगों की मौत हो गई।

मामले की गंभीरता से लेते हुए रविवार को बरला थाने में अतरौली के एसडीएम पंकज कुमार और सीएम सुमन कन्नौजिया ने ग्राम प्रधानों और चौकीदारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने परचून की दुकानों पर हो रही शराब बिक्री को रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की।

पुलिस तैयार कर रही है कब्जे वाले ठेकों की सूची

रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में कुल 511 शराब के ठेके हैं। इनमें से 225 देशी शराब के है, बाकि बीयर व अंग्रेजी शराब के दर्ज हैं। बता दें कि इन ठेकों में से 100 से अधिक ठेकों पर जहरीली शराब कांड में नामजद आरोपी माफिया मुनीश शर्मा, ऋषि शर्मा, अनिल चौधरी, कपिल, दिगपाल, नरेंद्र सिंह, और विपिन यादव का कब्जा है। ये सभी इन ठेकों को स्वजन या परिचितों के नाम से चलाते हैं। एक-एक व्यक्ति के ग्रुप में 20 से 40 ठेके आते हैं। इन सभी का लाइसेंस रद्द करने के लिए रविवार को सूची तैयार कर ली गई है।

आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त

डीआईजी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे कांड में शामिल आरोपियों की संपत्ति 15 दिनों के अंदर जब्त कर ली जायेगी। जिसके बाद इनकी जब्त संपत्तियों की नीलामी भी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे कांड में ऋषि और अनिल मुख्य रूप से आरोपी हैं, जबकि विपिन सप्लायर का काम करता था। वहीं पुलिस अब इन माफियाओं के रिश्तेदारों से लेकर सभी करीबियों का ब्योरा खंगाल रही है।

Related posts

इंसान के शरीर में धड़केगा सूअर का दिल, 7 घंटे की सर्जरी के बाद हुआ चमत्कार   

Saurabh

देश के इन दो राज्यों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानें कितने समय के लिए रहेगा प्रभावी

Aman Sharma

मेरठ: सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

Shailendra Singh