Uncategorized

आलिया भट्ट की ‘राज़ी’ का नया गाना रिलीज, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप

raazi 1 आलिया भट्ट की 'राज़ी' का नया गाना रिलीज, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप

आलिया भट्ट स्टारर ‘राज़ी’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। आलिया ने खद अपने इंस्टाग्राम पेज पर गाने का लिंक शेयर किया है। इस गाने में बाप-बेटी के रिश्ते के जिस तरह से दिखाया गया है उसे देखकर आप भी रो पड़ेंगे। बेटी की विदाई पर बाप के दिल पर क्या बितता है उस स्थिति को इस गाने में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। आलिया भट्ट की रियल लाइफ मां सोनी राजदान फिल्म में भी आलिया की मां का रोल निभा रही हैं।

 

raazi 1 आलिया भट्ट की 'राज़ी' का नया गाना रिलीज, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप

 

गाने को फिल्म में आलिया की शादू के बैकग्राउंड में फिल्माया गया है। गाने कि बोल कुछ इस तरह से हैं-

‘उंगली पकड़ के तूने, चलना सिखाया था न
दहलीज ऊंची है ये पार करा दे
बाबा मैं तेरी मलिका, टुकड़ा हूं तेरे दिल का
एक बार फिर से दहलीज़ पार करा दे

ये लफ्ज़ किसी के भी दिल को छू जाएंगे। रजित कपूर फिल्म में  आलिया भट्ट के पिता का रोल निभा रहे हैं। और इस सॉन्ग में आलिया और रजित के बीच की इमोश्नल कैमिस्ट्री आपका दिल चुरा लेगी। गाने में आलिया की शादी, विदाई और फिर उनके पाकिस्तान पहुंचने तक की पूरी स्टोरी ए गाने में बहुत ही खूबसूरत तरीके से दर्शाई गई है।

 

 

फिल्म में आलिया एक कश्मीर की लड़की बनी हैं जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है। आलिया पाकिस्तान में भारत की जासूस बनकर जाती है और ऑफिसर से शादी उसी का एक हिस्सा है। बता दें कि फिल्म में पाक सेना अधिकारी की भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है। यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। यह उपन्यास रियल लाइफ स्टोरी है जिसमें 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान एक कश्मीरी लड़की ने पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर ली थी। ट्रेलर में आलिया और विक्की अपने किरदार में काफी जच रहे हैं।

 

फिल्म धर्मा प्रोडक्शन में बनी है और निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना मशहूर शायर गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं। मेघना ने इससे पहले ‘तलवार’ और ‘फिलहाल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘राज़ी’ 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

Related posts

पुतिन अगले महीने तुर्की के समकक्ष व जापानी प्रधानमंत्री से मिलेंगे

bharatkhabar

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू बोले, लाठी खाने से डरेंगे ना जेल जाने से

Trinath Mishra

सेना के जवान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Rani Naqvi