Breaking News featured मनोरंजन

लेबर डे पर कड़ी धूप में फावड़ा चलाते दिखे आमिर खान और आलिया भट्ट

07 21 लेबर डे पर कड़ी धूप में फावड़ा चलाते दिखे आमिर खान और आलिया भट्ट

महाराष्ट्र के लातूर में आमिर खान और आलिया भट्ट फावड़ा चलाते दिखे। आमिर यहां अपने पानी फाउंडेशन के तहत चलाई जा रही मुहिम के लिए आए थे. यहां उनका साथ आलिया भट्ट ने भी दिया। तस्वीरों में आलिया भट्ट और आमिर खान फावड़े से मिट्टी खोदते हुए नजर आए। ये किसी सामाजिक कार्य से जुड़ने की लगन ही है जो आलिया अपना कामकाज छोड़कर सीधे लातूर पहुंच गईं। जबकि वह अपनी आगामी फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी चल रही है।

 

07 21 लेबर डे पर कड़ी धूप में फावड़ा चलाते दिखे आमिर खान और आलिया भट्ट

 

आमिर और आलिया की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिनमें आलिया फावड़े से मिट्टी खोदते हुए नजर आ रही हैं। 30 अप्रैल को ही आलिया ने ट्विटर पर मराठवाड़ा के गांव में जाकर श्रमदान करने की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस के सामाजिक कार्य से जुड़ने की फैंस ने काफी तारीफ भी की थी। फैंस ने आलिया को कहा कि हमें आप पर गर्व है। श्रमदान करते हुए आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

 

आमिर की मुहिम पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों के लिए है। जो देश में पानी के महत्व और उसके बचाव के लिए लोगों को जागरुक करती है। इस मुहिम के तहत आमिर दूरदराज के उन गांवों तक पानी पहुंचाएंगे जहां सूखाग्रस्त है और पानी की किल्लत है। मजदूर दिवस के मौके पर आमिर महाराष्ट्र में ‘महा श्रमदान’ का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। वे कई बार इस योजना से लोगों के जुड़ने की अपील कर चुके हैं।

 

#paanifoundation #aamirkhan #aliabhatt #labourday #filmychutzpah

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on Apr 30, 2018 at 11:53pm PDT

आमिर के मुताबिक, महाराष्ट्र के कई ऐसे इलाके हैं जो कि सूखाग्रस्त हैं। इसकी वजह से हर साल पानी की कमी होने लगती है। इसी वजह से पानी फाउंडेशन के जरिए हमारा प्रयास होगा कि हम जलबचाव कर सकें। ताकि साल भर गांवों को पानी मिलता रहे। उन्होंने बताया, मुहिम से जुड़ने के लिए हमने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ हर तबके से शामिल होने की अपील की है।

Related posts

हार्दिक पटेल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से किया इंकार

bharatkhabar

ब्रिटेन में नीस जैसा हमला दोहराने की हुई कोशिश, 5 लोगों की मौत

kumari ashu

असम के बाद अब बिहार विधानसभा में भी जीएसटी विधेयक पारित

bharatkhabar