featured यूपी

यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ: विदेशों के बाद कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस वेरिएंट ने देश में भी दस्तक दे दी है। भारत के ई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कह दिया है की यह नया वेरिएंट तीसरी वेव का कारण ना बन जाए। अभी तक यूपी में इस वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है। लेकिन फिर भी सीएम योगी इस चुनौती के लिए तैयार है।

सीएम योगी ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्शदाता समिति से बातचीत कर इसके लिए आवश्यक रणनीति बनाने को कहा है। आस पास के राज्‍य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों को देखते सीमावर्ती जिलों को खास तौर से सतर्क किया गया है।

तीसरी लहर के लिए तैयार है प्रदेश

सरकार ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास जल्‍द पूरे करने के निर्देश दिए हैं। पीकू,नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेज करने के साथ बाइपैक मशीन, पीडियाट्रिक आईसीयू, मोबाइल एक्सरे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश का कोरोना पर नियंत्रण

25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में महामारी पर नियंत्रण, बेहतर टीमवर्क का परिणाम माना जा रहा है। बीते 24 घंटे में राज्‍य में 2 लाख 71 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट हुए हैं। 20 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। जबकि 49 जिलों में एक अंक में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। केवल 6 जिलों में दो अंकों में कोरोना मरीज पाए गए हैं।

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.08 फीसदी रिकार्ड की गई है। पिछले 24 घंटे में 229 नए केस आए हैं और 308 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल 3,552 संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। 2149 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 5 करोड़ 62 लाख 71 हजार 231 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। प्रदेश में ठीक होने वालों को संख्या 16 लाख 79 हजार से अधिक हो गई है।

Related posts

आतंकियों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का लगाया आरोप

rituraj

सरकार के दो मंत्रियों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, पूरी करेंगे ऑक्सीजन और बेड की मांग

Aditya Mishra