Breaking News featured उत्तराखंड

Delhi में हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी, CM रावत ने कहा- ये पाकिस्तान की साजिश

WhatsApp Image 2021 01 27 at 5.39.34 PM Delhi में हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी, CM रावत ने कहा- ये पाकिस्तान की साजिश

देहरादून। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुए बवाल को लेकर उत्तराखंड सरकार सर्तक हो गई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चार लिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। हिंसा की निंदा करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की साजिश भी नजर आ रही है।

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में हिंसा को लेकर रोष व्यक्त किया. उन्होंने दिल्ली में किसान रैली के दौरान हुए उपद्रव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम ने कहा कि ऐसा करने वाले किसान नहीं हो सकते। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के नाम पर कुछ अराजक तत्वों ने जो दंगे फसाद भड़काए हैं, वो नहीं होना चाहिए था। जो 26 जनवरी के पर्व पर ऐसा कदम उठाए वो किसान नहीं हो सकता है। सीएम का कहना है कि इसके पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की साजिश भी नजर आ रही है।

 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, और देहरादून को अपने-अपने जिलों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

फर्नीचर मार्केट में लगी भयंकर आग, दिल्ली के कालिन्दी कुंज में एलर्ट

bharatkhabar

रूहानी ने अमेरिका को चेताया, अगर खत्म किया परमाणु समझौता तो पछताना पड़ेगा

lucknow bureua

जिस मंदिर के बाहर मांगती थी भीख, उसी को दान कर दिए ढाई लाख रुपये

Breaking News