#Meerut Breaking News यूपी हेल्थ

यूपी के 6 जिलों में अलर्ट, कोरोना की नई स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता

यूपी के 6 जिलों में अलर्ट, कोरोना की नई स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी खत्म नहीं हुआ है। यही चिंता पूरे देश में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को है। नई स्ट्रेन की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रहना होगा 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन

बढ़ते खतरे को देखते हुए मेरठ मंडल के 6 जिलों में अलर्ट जारी हुआ है। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को यहां 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना की जांच और अन्य सभी प्रक्रिया को फॉलो किया जाना है।

मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ जिलों में यह अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित नए मामले सामने आ रहे हैं। इस को ध्यान में रखते हुए आसपास के जिलों में भी सतर्कता बरती जा रही है।

मेरठ मंडल आयुक्त ने लिखा पत्र

इसी विषय में मेरठ के मंडलायुक्त ने सभी जिले के अधिकारियों को पत्र लिखा है। देश में कई ऐसे अन्य राज्य हैं, जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस को ध्यान में रखते हुए इन सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़ी है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले इसी विषय में बात करते हुए कहा कि अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Related posts

फुले जयंती से शुरू हुआ देश में टीका उत्सव, जानें खास बातें

Saurabh

बारात में दूल्हा बदल जाने से हुआ जोरदार हंगामा, दूल्हन ने किया शादी से इंकार

Rani Naqvi

फाल्गुन महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा, गोवर्धन के कलाकारों ने गोंडा में खेली फूलों की होली

Saurabh