Breaking News यूपी

यूपी के 20 जिलों में जारी यलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

यूपी के 20 जिलों में जारी यलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम अब हर दिन करवट ले रहा है। किसी दिन तेज में धूप रहती है तो अगले दिन बारिश के आसार बन जाते हैं। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 20 ऐसे जिले हैं, जहां भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

जारी हुआ येलो अलर्ट

पूरी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मौसम बदल सकता है, यहां भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई है। इन जिलों में चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया, बलिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, रायबरेली, अमेठी और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. बारिश की संभावना को देखते हुए, यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश का अनुमान लगाया गया है। बिजली गिरने की संभावना और इससे जुड़े खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया जा रहा है।

Related posts

बड़ी राहत: गैर सब्सिडी सिलेंडर के दाम में Rs 100.50 की कटौती

bharatkhabar

फिर भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक, चॉकलेट के पैकटों से सुलझा मामला

bharatkhabar

शॉर्ट सर्किट होने से झुग्गियों में लगी भीषण आग, चंद मिंटो में जलकर खाक हुआ लोगों का आशियाना

Aman Sharma