featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः पुलिस की ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं के छूटे छक्के

अवैध शराब उत्तर प्रदेशः पुलिस की ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं के छूटे छक्के

उत्तर प्रदेश के  जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है। इसी के चलते पुलिस और स्वाट टीम ने मुखविर की सूचना पर किराये के एक मकान से 513 अवैध शराब सहित एक सैंट्रो कार, एक बाइक और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूंछताछ कर रही है।

 

अवैध शराब उत्तर प्रदेशः पुलिस की ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं के छूटे छक्के
उत्तर प्रदेशः पुलिस की ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं के छूटे छक्के

इसे भी पढ़ेः उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में खुले आसमान के नीचे शिक्षा अध्ययन को मजबूर है छात्र

मामला जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैजनाथ पुर का है।जहां मुखबिर की सूचना पर एक किराये के घर से 513 पेटी अवैध शराब सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि तस्करों के पास से एक सेंट्रो कार, एक एफ जेड बाइक, बरामद की है। बता दें कि पकड़े गए अभ्युक्तों का नाम सहदेव, मोहित, दिनेश है। अभियुक्तों ने पूछतांछ में बताया कि इस शराब के गोरख धंधे को नीलू यादव चलता है।

 इसे भी पढ़ेः शातिर लुटेरों का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

नीलू यादव ने 15000 रुपये किराये पर यह मकान महिपाल निवासी बैजनाथपुर से ले रखा है

पकड़े गए अभ्युक्तों ने बताया कि नीलू यादव ने 15000 रुपये किराये पर यह मकान महिपाल निवासी बैजनाथपुर से ले रखा है। इसमे गैर प्रान्त की शराब लाकर जमा की जाती है।उसे फुटकर में डिमांड के हिसाब से सप्लाई किया जाता है। मालूम हो अवैध शराब के अड्डे पर 800 से ऊपर पेटियां थी। पुलिस ने गैर प्रांत की 500 पेटीयों के बारे में पूछताछ करने पर अपर पुलिस अधीक्षक हक्के-बक्के रह गए।

साकिब अनवर

Related posts

मथुराः विधवा आश्रम की महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी, जानिए खासियत

Shailendra Singh

कोरोना में बुखार उतारने के नाम पर तांत्रिक ने महिला की कर दी जबरदस्त पिटाई..

Mamta Gautam

विनय कटियार ने डाला वोट, बोले बिना राम मंदिर सब बेकार

shipra saxena