featured जम्मू - कश्मीर देश

शौपियां में अल बदर के चार आतंकी मुठभेड़ में मारे , एक जिंदा पकड़ा

security forces operation शौपियां में अल बदर के चार आतंकी मुठभेड़ में मारे , एक जिंदा पकड़ा

सरपंच की मौत का कुछ घंटों में लिया बदला, सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, कमांडर भी ढ़ेर

AMMUNITION शौपियां में अल बदर के चार आतंकी मुठभेड़ में मारे , एक जिंदा पकड़ाभारत खबर
जम्मू कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के शौपियां के किलोरा क्षे़त्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने अल बदर के कमांडर शकूर पर्रे सहित चार आतंकियों को मार गिराया। पुलवामा निवासी एक आंतकी को जिंदा पकड़ लिया गया है। जिंदा पकड़ा आतंकी ने कुछ दिन पहले ही अल बदर आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में गोलाबारूद भी बरामद किया। शकूर पर्रे पुलिस का पूर्व सिपाही रहा है।
सेना की 44 आरआर, सीआरपीएपफ और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी मार गिराया। सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है। पुलिस अनुसार कश्मीर में शौपियां में सुरक्षा बलों ने पुख्ता सूचना पर पांच आतंकियों को किलोरा क्षे़त्र में घेर लिया। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है दो आतंकी अल बदर आतंकी संगठन के हैं और अन्य दो की कोई और तंजीत हो सकती है। अल बदर के कमांडर शकूर पर्रे के मारे जाने को सुरक्षा बल एक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। शकूर पर्रे पिछले कुछ सालों से शौपियां में सक्रिय था। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान जारी है। पुलिस महानिदेशक ने टवीट्र पर चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

सरपंच की हत्या में शामिल थे आतंकी
जम्मू। शौपियां से ही 19 अगस्त को अगवा हुए सरपंच निसार अहमद की हत्या में भी शकूर पर्रे का हाथ बताया जा रहा है। निसार अहमद को मारे जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह निसार अहमद का शव बरामद कर लिया। जहां शव बरामद हुआ है, वह जगह मुठभेड़ स्थल से करीब पांच किमी दूरी पर ही मौजूद है। संुबह से ही सुरक्षा बलों का अभियान चल रहा था। दोपहर बाद इन आतंकियों के सूचना मिली और सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया।

आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया
जम्मू। मारे गए आतंकियों के गुप्त ठिकाने पर भी सुरक्षा बलों ने छापा मारा और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से भी एके-47 और हथगोले बरामद किए। सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि इन आतंकियों के आसपास क्षेत्र में कुछ और गुप्त ठिकाने हो सकते हैं। जहां इन्होंने हथियार छिपाकर रखे होंगे। उन क्षेत्रों की भी तलाश जारी है।

राइफिल स्नैचिंग का भी है मामला
जम्मू। अल बदर के आतंकियांे पर पिछले महीने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान से हथियार छीनने का मामला भी है। हथियार छीनने के बाद आतंकी भाग गए। इस पूरे कांड की अगुवाई शकूर पर्रें ही कर रहा था। स्थानीय लोगों को भी जानकारी थी कि शकूर पर्रें अल बदर का एरिया कमांडर है।

पकड़ा आतंकी उगलेगा कई राज
जम्मू। मुठभेड़ के दौरान पकड़े एक आतंकी से सुरक्षा बल पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान आतंकवाद से संबंधित कई राज सुरक्षा बलों को मिल पाएंगे। इसी महीने आतंकी ने अल बदर ज्वाइन की थी। शकूर किन स्थानों पर ठहरा और कहां पर उसके हथियार रखने के ठिकाने और समर्थक हैं। इसकी जानकारी भी मिल पाएगी। बारामुला से विशेष तौर पर शौपियां में आकर आतंकी शकूर पर्रे से मिला और आतंकी बन गया।

लोगों को घरों में रहने की अपील
जम्मू। मुठभेड़ स्थल के आसपास रिहायशी इलाके के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है। मुठभेड़ स्थल से भी दूर रहने की सलाह दी गई है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि कहीं आतंकियों ने जमीन के बीच कोई विस्फोटकं दबाया होगा। लोगों की सुरक्षा कंे लिए ही उन्हें घटनास्थल से दूर रखा गया है।

Related posts

अयोध्या एयरपोर्ट के लिए केंद्र ने दिए 250 करोड़, सीएम योगी ने किया धन्‍यवाद  

Shailendra Singh

On This Day: सचिन तेंदुलकर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं छुपाया कोई क्रिकेटर

Neetu Rajbhar

राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की जमानत रद्द- HC

piyush shukla