Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

ट्रांजेंडर्स के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-अब हमारी बारी है

33aad345 2acf 497a afda 53f4d47204e9 ट्रांजेंडर्स के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-अब हमारी बारी है

बाॅलीवुड। विवादो में रही अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी जल्द ही रीलीज होने वाली है। जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का गाना अब हमारी बारी है रीलीज कर दिया गया गया है। इस गाने में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिया है जिसमें एक्टर ने देश की जनता से ट्रांसजेंडर्स के प्रति नजरिया बदलने की अपील की है।

इस दिन रीलीज होगी फिल्म लक्ष्मी-

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है। इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ की रिलीज को दो दिन बाकि हैं। फिल्म का गाना अब हमारी बारी है रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खिलाड़ी कुमार ट्रांसजेंडर्स का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में भी अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है- ‘अब हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, लेकिन नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए लिंग के प्रति रूढ़ीवाद को तोड़ें और लाल बिंदी के साथ तीसरे लिंग को अपना समर्थन दें जो समान प्रेम और सम्मान के लिए खड़े हों।

अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है- अक्षय कुमार 

वीडियो में अक्षय कहते हैं- ‘अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है. अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है। दुनिया को खुश रखने के लिए ये सारे गम पी लेते हैं, इन्हें खुशियां बांटने की अब हमारी बारी है। हमारी खुशियों में ये हमेशा नाचे हैं, इनकी खुशी में नाचने की अब हमारी बारी है। हर भेदभाव का बोझ इन्होंने बचपन से उठाया है, इनका हक इन्हें दिलाने की अब हमारी बारी है।  सभी जश्नों में इन्होंने दिल से दुआएं बाटी हैं। इनकी महफिल सजाने की अब हमारी बारी है। सरहद पर लड़ने के लिए ये हमेशा से तैयार हैं, बस बढ़ावा देने की हमारी बारी है। हैं तो हम भी, भगवान की ही एक देन, इन्हें अपनाने की हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए बहुत से टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है।

 

Related posts

श्राद्ध की अष्टमी में करें ये विशेष उपाय, जीवन में होगी लक्ष्मी की कृपा

Trinath Mishra

दलों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ फाइनल, तेजस्वी ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची

bharatkhabar

अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाई कोविड-19 की दवा, शुक्रवार को मिल सकती है इस्तेमाल की इजाज़त

Aman Sharma