Uncategorized

एबीवीपी का झंडा हाथ में लेकर प्रमोशन पर निकले अक्षय हुए ट्रोल

abvp एबीवीपी का झंडा हाथ में लेकर प्रमोशन पर निकले अक्षय हुए ट्रोल

नई दिल्ली। पद्मावत पर बढ़ते बवाल और रिलीज के चलते अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। सोनम कपूर और अक्षय कुमार जमक इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहें हैं।फिल्म पैड और पीरियड्स पर जागरुकता फैलाने पर आधारित है।

 

abvp एबीवीपी का झंडा हाथ में लेकर प्रमोशन पर निकले अक्षय हुए ट्रोल

अक्षय कुमार सोमवार को फिल्म का प्रमोशन करने दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। यहां वूमन मैराथन का आयोजन किया गया था।इस मैराथन की एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें वो एबीवीपी का झंडा हाथ में लिए नजर आए।अपनी इस तस्वीर के चलते अक्षय ट्रोल हो गए।

अक्षय ने ट्वीट कर लिखा दिल्ली यूनिवर्सिटी की वूमन मैराथन का झंडा दिखाते हुए।ये लवली लेडिज महिला सश्क्तीकरण और टैक्सफ्री सैनेटरी पैड्स के लिए दौड़ रहीं हैं। अक्षय ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उन्होंने हाथ में एबीवीपी का झंडा लिया था।इसके बाद वो ट्रोल होने लगे।लोग उन्हें राजनीति से दूर होने की सलाह देने लगे।

Related posts

भाजपा का राहुल को जवाब : पीएम मोदी की तारीफ से हताश है राहुल

shipra saxena

आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाज़िर

sushil kumar

Weather Update: मुंबई में बारिश होने से कई इलाके जलमग्न, दिल्ली-NCR के लिए आज येलो अलर्ट

Rahul