featured यूपी

राम नगरी में मोदी पर बरसे अखिलेश यादव

akhliesh yadav 6 राम नगरी में मोदी पर बरसे अखिलेश यादव

अयोध्या। 27 फरवरी को होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे। चुनावी मंच से जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने एक बार फिर मोदी को निशाना बनाय़ा। मोदी पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए वो विधानसभा चुनावों के वादे पूरे करेंगे इस बात की क्या गारंटी है।

akhliesh yadav 6 राम नगरी में मोदी पर बरसे अखिलेश यादव

अखिलेश के संबोधन की खास बातें

-मन की बात छोड़िए, काम की बात करिए

-नोटबंदी के बहाने लोगों के साथ केंद्र सरकार ने किया धोखा

मोदी सरकार पर आगे हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, ‘आपने देश को बुलेट ट्रेन के सपने दिखाए, लेकिन हमने यूपी में चार जगह मेट्रो बनवाई। 2019 लोकसभा चुनाव में जनता दोबारा बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देगी और हार की शुरुआत यूपी से होगी।’ उन्होंने कहा कि 2019 में जनता उन्हें सत्ता में आने नहीं देगी। यूपी के चुनाव में ही उनका फैसला हो जाएगा। गधे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ये कोई गाली नहीं थी, ये तो आरती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बस इधर-उधर की बात करती है लेकिन काम की बात नहीं करती। पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी तो थाने की बात में उलझे रहते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि यूपी में पुलिस फोन नंबर से सेवा देती है। समाजवादी पार्टी के काम पर लोगों को भरोसा है और वे आगे भी भरोसा करते रहेंगे। गांव और शहर में कोई भी परेशानी होती है तो सपा सरकार हर छोटे बड़े काम में आगे रहती है।

बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बुआ जी आज-कल विकास की बातें करनी लगी हैं। उनका विकास सबने देखा हैं। बड़े-बड़े हांथी लगवाया गया। अगर यह हाथी किसी गली में घुस जायेगा तो कितना नुकसान करेगा यह सभी को पता है।

Related posts

कांग्रेस की नैय्या को राहुल की बजाए सचिन लगा सकते हैं पार, बनाए पीएम उम्मीदवार…

Vijay Shrer

बिहार में बाढ़ से 31 लाख लोग प्रभावित, अब तक 61 लोगों की मौत

bharatkhabar

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

mahesh yadav