featured देश यूपी राज्य

सपा-बसपा के गठबंधन की खबरों पर अखिलेश का बयान, कहा, जल्द होगा एलान

akhilesh mayavati सपा-बसपा के गठबंधन की खबरों पर अखिलेश का बयान, कहा, जल्द होगा एलान

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल पुरजोर की ताकत लगा रहें हैं. साथ ही सियासी उठापटक का दौर भी शुरु हो चुका है. वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी का गठबंधन लगभग तय हो चुका है. इस गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने खुलकर बात की.

सपा-बसपा के गठबंधन की खबरों पर अखिलेश का बयान, कहा, जल्द होगा एलान
सपा-बसपा के गठबंधन की खबरों पर अखिलेश का बयान, कहा, जल्द होगा एलान

khi

मैं और मायावती तय करेंगे 

अखिलेश ने सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे की अफवाहों के बीच उन्होंने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस साथ होगी या नहीं होगी यह हम दोनों (अखिलेश और मायावती) नेता तय करेंगे. हम आपस में देखेंगे कि कैसे सहयोग करना है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के बारे में अभी कुछ नहीं कहूंगा. बस एक-आध हफ्ते की बात है, बहुत जल्द आप लोगों को बुलाकर इस पर पूरी जानकारी देंगे, फिर सभी को पता चल जाएगा कि गठबंधन में कौन होगा और कौन नहीं.

बीजेपी पर किया हमला

इशारों इशारों में अखिलेश ने बीजेपी के ऊपर भी हमला बोल दिया अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने देश में गठबंधन सिखाया, हम वही कर रहे हैं, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं. हम बीएसपी के साथ मिलकर अपना गणित ठीक कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतें, लेकिन जिन्हें हमें रोकना है उनके पास क्या है, उनके पास सीबीआई है.

अखिलेश ने कहा कि सपा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है और बीजेपी सीबीआई के बहाने हमे रोकने की कोशिश कर रही है. सीबीआई का स्वागत है, अगर पूछताछ करेंगे तो जवाब मैं दूंगा, लेकिन सीबीआई को भी जवाब देना होगा. अखिलेश ने कहा कि देश परिवर्तन चाहता है. देश में नौजवान किसान और व्यापारी परिवर्तन चाहता है. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अरे भाई 37-37 होगा, 36-36 या 35-35 होगा, अब ये सीबीआई तय करेगी. मुझे खुशी है कि बीजेपी ने अपना रंग दिखा दिया.

Related posts

उपराष्ट्रपति चुनावः भाजपा नेताओं की बैठक में तय होगा उम्मीदवार

Srishti vishwakarma

राजनीतिक दलों की फंडिंग को सरकार ने बनाया साफ-सुथरा, बॉन्ड्स से चंदा लेंगे दल

Breaking News

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवानों के साथ उत्तरकाशी में मनाई दीपावली

Samar Khan