featured देश यूपी राज्य

अखिलेश सरकार में हुआ था बड़ा घोटाला,  CAG की रिर्पोट में हुआ खुलासा

akhilesh yadav 7 अखिलेश सरकार में हुआ था बड़ा घोटाला,  CAG की रिर्पोट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली : अखिलेश सरकार में सरकारी धन की जमकर लूट हुई है। सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 97 हजार करोड़ रुपए के सरकारी धन की बंदरबांट किए जाने का कैग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। यह धनराशि कहां और कैसे खर्च हुई, इसका इन विभागों के पास कोई लेखा-जोखा मौजूद नहीं है

akhilesh yadav 7 अखिलेश सरकार में हुआ था बड़ा घोटाला,  CAG की रिर्पोट में हुआ खुलासा

कैग ने खर्च हुए बजट की जांच की

खास बात यह है कि पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग में अकेले करीब 26 हजार करोड़ रुपए की लूट-खसोट की गई है। देश की सबसे बड़ी ऑडिट एजेंसी कैग ने 31 मार्च, 2017-18 तक यूपी में खर्च हुए बजट की जांच की है।

खर्च में धोखाधड़ी की आशंका

वर्ष 2018 की अगस्त में आई इस रिपोर्ट में कैग ने इस पूरे गड़बड़झाले को उजागर किया है। इसमें सीएजी ने कहा है कि धनराशि खर्च का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होने से यूपी में बड़े पैमाने पर धनराशि के दुरुपयोग और खर्च में धोखाधड़ी की आशंका है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी में 2014 से 31 मार्च 2017 के बीच हुए करीब ढाई लाख से ज्यादा कार्यों का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है। यूपी में धनराशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा न करने का मामला कई बार शासन के सामने लाया गया, मगर कोई सुधार नहीं हुआ है।

क्या हैं नियम?

वित्तीय नियम कहते हैं कि जब किसी विशेष मकसद या योजना के तहत विभागों को बजट जारी होता है तो तय सीमा बीतने के बाद उन्हें उपयोगिता प्रमाणपत्र (यूसी) जमा करना होता है। बजट जारी करने वाले विभाग पर यह सर्टिफिकेट लेने की जिम्मेदारी है। जब तक विभाग सर्टिफिकेट नहीं देते, तब तक उन्हें बजट की दूसरी किश्त नहीं जारी की जा सकती। यह व्यवस्था इसलिए है, ताकि पता चल सके कि बजट का इस्तेमाल संबंधित कार्यों के लिए ही हुआ है।

Related posts

भारत-चीन के बीच गलवान जैसी घटना फिर नहीं दोहराई जाएगी, इन मुद्दों पर बनी सहमती

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से लड़ने के लिए जाल के कैदी दे रहे बड़ा सहयोग, जीने ऐसा क्या कर रहे

Rani Naqvi

रची जा रही थी पत्रकारों की हत्या की साजिश, ‘देखते ही मारो गोली’

Pradeep sharma