Breaking News यूपी

अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना, कहा- इनसे न हो पाएगा

लखनऊः अखिलेश के बयान पर भाजपा का जवाब- ट्वीट करने से नहीं मिलेगी सत्ता

लखनऊ: गुरुवार सुबह सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के बस का कुछ नहीं है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि हवा हवाई की बातें करने वाले भाजपा के लोगों को अब समझ में आ गया है कि उनके बस का कुछ नहीं है। इसीलिए वह उत्तर प्रदेश की हवाई पट्टियों को भी पूंजीपतियों के हाथों में सौंप रहे हैं। लगता है कि भाजपा खुद ही अपने आप से कह रही है कि हमसे ना हो पाएगा। भाजपाई सबकुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं।

इसके पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र भी शुरू हुआ। जहां समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया और कई जन मुद्दों पर आवाज उठाई, जिस में महंगाई सबसे प्रमुख रहा। इस पर अखिलेश यादव ने रसोई गैस के बढ़े दाम का भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम लोगों के घर का चूल्हा भी बुझा दिया है। उज्जवला का नाम अब बुझव्वला योजना सही रहेगा।

Related posts

आंशिक कोरोना कर्फ्यू का दिखा असर,बैंकिंग कारोबार में 14 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Shailendra Singh

मथुरा में अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने पहनी साड़ी और किया श्रृंगार

Shailendra Singh

मथुरा कृष्ण जन्मस्थल के 10 किलोमीटर के इलाके को योगी सरकार ने किया तीर्थस्थल घोषित

Kalpana Chauhan