featured यूपी

अखिलेश vs मुलायम: ‘विकास रथ यात्रा’ बनाम ‘रजत जयंती’ !

Akhilesh 6 अखिलेश vs मुलायम: ‘विकास रथ यात्रा' बनाम 'रजत जयंती' !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा आगामी पांच नवंबर को अपनी रजत जयन्ती मनाए जाने की जोरदार तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन नवंबर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

खबर के अनुसार अखिलेश 3 नवंबर से चुनाव अभियान ‘ विकास रथ यात्रा’ ‘ की ओर शुरू कर रहे है। और उनके साथ पार्टी संगठन के सभी नौजवान चेहरे होंगे जिन्हें पार्टी निकाल चुकी है। सीएम अखिलेश ने इस बाबत पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को बुधवार को एक पत्र लिखा है।

खबर के अनुसार इस चिट्ठी की कॉपी रामगोपाल यादव, शिवपाल को भी भेजी गई है। साथ ही साथ इसको समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर भी डाला गया है। समाजवादी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत हो और राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष को पत्र से सूचित कर दिया जाए, ऐसा शायद पहली बार हो रहा है।

चिट्ठी में क्या लिखा है:-

चिट्ठी में कहा गया है कि गत 3 अक्तूबर को शुरू होने वाली ‘समाजवादी विकास रथ यात्रा’ किन्हीं कारणों से शुरू नहीं की जा सकी थी। चूंकि इस वक्त अन्य सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी के चुनाव अभियान में जुट गए हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार के उद्देश्य से वह 3 नवंबर से विकास से विजय की ओर समाजवादी रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों तथा कार्यकर्ताओं को समय-समय पर भेजा जाएगा।

क्या रजत जयंती समारोह में शामिल नहीं होंगे अखिलेश?

उल्लेखनीय है कि पांच नवंबर को सपा के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी अवसर पर पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रजत जयंती समारोह बनाने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम का संयोजक भी कैबिनेट मंत्री व मुलायम के करीबी गायत्री प्रजापति को बनाया गया है, जबकि एक मंत्री नारद राय उनके सहयोगी के तौर पर काम करेंगे।  चूंकि मुख्यमंत्री तीन नवंबर से रथ यात्रा पर निकलेंगे, ऐसे में उनका इस समारोह में शिरकत करना मुश्किल लग रहा है।

Related posts

जम्मू कश्मीर:सोपोर में मारे गए दो आतंकवादी में से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के रूप में हुई

rituraj

भारतीय वैज्ञानिकों की रिसर्च में खुलासा: जानिए, कैसे बनाएं पानी को स्वच्छ और भोजन का स्वस्थ?

Saurabh

संसद भवन में ‘संविधान दिवस’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पीएम मोदी ने कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर विपक्ष पर बोला हमला

Neetu Rajbhar