featured Breaking News देश यूपी राज्य

लखनऊ मेट्रो पर अखिलेश यादव का तंज, ‘इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे’

lucknow metro 2 लखनऊ मेट्रो पर अखिलेश यादव का तंज, 'इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे'

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। लेकिन इस मामले ने भी अब राजनीतिक मोड ले लिया है। दरअसल अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले पिछले से दिसंबर को मेट्रो के ट्रायल को हरी झंडी दिखाई गई थी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर अखिलेश यादव ने कहा ‘इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे.’

lucknow metro 2 लखनऊ मेट्रो पर अखिलेश यादव का तंज, 'इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे'
akhilesh yadav tweet

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कुछ फोटो भी शेयर की है। इन फोटो में वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ मेट्रो के अंदर बैठे हुए हैं और मेट्रो की सवारी कर रहे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने और भी कई फोटो शेयर की हैं। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मेट्रो का परिचालन शुरु होने वाला है। इसे हरी झंडी सीएम योगी तथा लखनऊ से सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे। लखनऊ वासियों के लिए अब ना ही जाम के साथ वक्त की बर्बादी होने से भी राहत मिलेगी। अब लखनऊ के लोग ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक का सफर मेट्रो से तय कर सकते हैं।


लखनऊ में मेट्रो पहले चरण में साढ़े 8 किलोमीटर, ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलाई जा रही है। लखनऊ में मेट्रो सुबह 6 से लेकर रात 10 बजे तक चलेगी। मंगलवार को लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी जबकि इससे पहले 2016 दिसंबर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव द्वारा मेट्रो के ट्रायल को शुरु किया गया था। वही मेट्रो को शुरु करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें सफर करने वाले पहले यात्री बनेंगे, वह आधे घंटे तक इसमें सफर करने वाले हैं।

 

Related posts

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 32 साल बाद गाबा में लहराया तिरंगा

Aman Sharma

महालक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की अनेक छात्रा की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया

Rani Naqvi

फर्जी रिव्यूअर्स को अमेजन ने वेबसाइट से किया रिमूव

Trinath Mishra