यूपी featured देश

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसे तंज

6ff4870a 3e22 423c b6de 10e257f0ee8d अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसे तंज

नई दिल्ली। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा था कि जो बेटा बाप का नही हुआ वो आपका कैसे हो जाएगा आपकों बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी की राजनीति में काफी सरगर्मी थी।

6ff4870a 3e22 423c b6de 10e257f0ee8d अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसे तंज

 

खासकर सपा में सपा में एक तरफ राजनीति तेज थी तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर खटपट चल रही थी और इन सबके बाद अखिलेश यादव ने काग्रेंस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से गठबंधन कर लिया।

पीएम मोदी के कन्नौज में दिए कथित बयान पर अखिलेश ने कहा हैं कि पीएम ने जो कन्नौज में बोला वो उनके शब्द नही थे किसी ने उन्हें समझा दिया होगा।
27 अगस्त को विहार में एक बड़ी रैली हैं जिसमें अखिलेश यादव ने कहा हैं कि मैं भी जाऊंगा और मेरे साथ राहुल भी जाएंगे हर जगह वो मेंरे साथ ही दिखेंगे साथ ही रहेंगे, बताते चले कि इस रैली में बसपा सुप्रीमों मायावती भी जाएंगी इस रैली के लिए लालू ने सबको कथित तौर पर बुलाया हैं।
इतना ही नही अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को भी नही छोड़ा हैं योगी के बयान पर अखिलेश ने कहा हैं कि मेट्रो तैयार हैं जब चाहे तब चला ले योगी। अगर मेरी सरकार में कोई घटना होती तो टीवी चैलन पर आग की तरह उसे चला दिया जाता छोटी सी बात का बखेड़ा खड़ा कर दिया जाता लोकिन बीजेपी सरकार में जो हो रहा उसका क्या? बिजनौर में इतनी बड़ी घटना हो गयी महिला के साथ लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नही हुई।

भारत के सभी लोग अपने घर में मंदिर बनाते हैं, मंदिर के सामने हाथ जोड़कर निकलते हैं, भगवान तो सभी के अदंर हैं उसके लिए इधर-उधर जाने की क्या जरुरत हैं। जनता ने आपकों मौका दिया हैं विकास करिये जनता के भरोसे के बनाए रखिए इन सबसे ध्यान हटाने के लिए रामलला के दर्शन अच्छा उपाय हैं।

Related posts

Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ी बोतलें, हमलावर हुई कांग्रेस

Neetu Rajbhar

कासगंजः सोरों में बनेगा भगवान राम के भक्त तुलसीदास का घर, भूमि पूजन संपन्न

Shailendra Singh

2022 तक देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी होकर 5,000 अरब डालर की हो जाएगी- पीएम मोदी

rituraj