featured देश यूपी राज्य

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने इसको लेकर योगी सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो बिना भेदभाव नौजवानों को लैपटॉप देंगे लेकिन दो बजट और एक अनुपूरक बजट आने के बाद भी नौजवान लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं। सरकार बताए कि वो नौजवानों को कब लैपटॉप देंगे।

 

akhilesh yadav 5 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

 

ये भी पढें:

कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया योगी सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया हमला कहा, बीजेपी को नहीं है युवाओं की चिंता

 

वहीं, अमर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों और प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल किया गया तो अखिलेश ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। आपको बता दें कि अमर सिंह ने लखनऊ में मंगलवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश यादव और आजम खां पर परिवारवाद सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन अखिलेश ने इस पर बिल्कुल भी बात नहीं की।

 

अखिलेश ने कहा कि देश की जनता नया प्रधानमंत्री चाहती है। आने वाले चुनाव में भाजपा को पता है क्या होने वाला है। देश की जनता महंगाई देख रही है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी से परेशान है। गोरखपुर, फूलपुर और कैराना में हुए उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि वो क्या चाहती है। 2019 में क्या होने वाला है इसका अंदाजा लगा लीजिए।

 

ये भी पढें:

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे
दिल्ली में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

 

By: Ritu Raj

Related posts

विधायक बलजीत यादव के खिलाफ बाबा के भक्तों में आक्रोश, विधायक का पुतला फूंककर जताया विरोध

Aman Sharma

शामलीः हाथ उठाकर सरेंडर करने थाने पहुंचे अपराधी, बोले- अब नही करुंगा अपराध

Shailendra Singh

कश्मीर : हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

Rahul srivastava