featured देश यूपी राज्य

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार कहा, अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं

18 31 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार कहा, अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज यूपी में न तो कानून बचा है न व्यवस्था। हर तरफ दहशत का वातावरण है।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं। ये सरकार की बड़ी विफलता है। प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है। प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा। अखिलेश यादव ने बागपत की जेल में मुन्ना बजरंगी की सोमवार को गोलीमार हत्या किए जाने की वारदात को यूपी में कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताया।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार से नाराज समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई लाठी

जेल के भीतर सुरक्षित नहीं जिंदगी

साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के पहरे में जेल के भीतर जब जिंदगी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता अपने को बाहर कैसे सुरक्षित महसूस करेगी। अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की यूपी सरकार को जमकर कोसा।

जेल के अन्दर हथियार पहुंचना बड़ा सवाल

आपको बता दें कि सोमवार की सुबह बागपत जेल के भीतर मॉफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर हथियार पहुंचना ही अपने आप में एक बड़ा सवाल है। मुन्ना बजरंगी की हत्या के लिए जेल में हथियार कहां से आया, इसको पहुंचाने वाला कौन था। बिना जांच परख के जब कोई चीज जेल के अन्दर नहीं ले जाई जा सकती तो हथियार जेल में कैसे पहुंच गया।

Related posts

मोदी को तीन तलाक पर बैन के लिए नहीं, मंदिर बनाने के लिए चुना गया: तोगड़िया

Vijay Shrer

उप्रः फतेहपुर के हुसैन गंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में की हत्या

mahesh yadav

नीतीश के फैसले पर जेडीयू में फूट, नाराज हुए अली अनवर

Srishti vishwakarma