featured यूपी

अखिलेश यादव का बड़ा दावा- ‘जनता चाहती है बदलाव, भाजपा का जाना तय’

अखिलेश यादव का बड़ा दावा- ‘जनता चाहती है बदलाव, भाजपा का जाना तय’

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आठ महीनों से भी कम वक्त बचा है। इस बीच सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने गढ़ को मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार को घेरने की कवायद तेज कर दी है।

इस कड़ी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी अगले साल विधानसभा चुनाव में हार जायेगी, क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं”। उन्होंने चुनाव की रणनीति को लेकर कहा कि इस बार वह प्रमुख दलों के बजाय समान विचारधारा वाले छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगें।

बड़ी पार्टियों के साथ नहीं होगा गठबंधन- अखिलेश

मीडिया में छपे एक बयान के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का बिना नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव कुछ खास नहीं रहा, मैं उनके साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करूंगा।

अखिलेश ने कहा कि पार्टी इस बार चुनाव में 403 सीटों में से 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को करारी शिकस्त मिली थी, जबिक 300 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई थी।

Related posts

महागठबंधन में शामिल नहीं होगी आम आदमी पार्टी, इन राज्यों में भी लड़ सकती है चुनाव

Ankit Tripathi

वॉट्सऐप ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका..

Mamta Gautam

हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करेंः मन की बात में मोदी

kumari ashu