यूपी

यूपी में अखिलेश ने किया ‘गंडोला बोट्स’ का लोकार्पण

akhi 1 यूपी में अखिलेश ने किया 'गंडोला बोट्स' का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में बटन दबाकर बोटिंग के लिए लाई गई ‘गंडोला बोट्स’ का लोकार्पण किया। उन्होंने पार्क में मौजूद झील में अपने परिवार के साथ नौका विहार का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क आने वाले सैलानियों को अब बोटिंग की सुविधा भी सुलभ हो गई है। उन्होंने कहा, “यह पार्क एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं। आने वाले परिवार अब इन नावों में सैर का आनंद ले सकते हैं।” इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा, सांसद डिंपल यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

akhi

गंडोला बोट की कुल कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बोट आठ अलग-अलग लकड़ियों देवदार, बलूत, चेरी, अखरोट, इल्म, महोगनी और चूने की लकड़ी से बनी होती है। इसमें लकड़ी की 280 पट्टियां होती हैं। ये गंडोला नाव चीन में बनी है, जिन्हें इटली के शहर वेनिस की तर्ज पर चलाया जाएगा। इस समय पार्क में 10 बोट मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि पर्यटक गंडोला बोल की राइड का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 20 रुपये की टिकट लेनी होगी। 20 रुपये में 20 मिनट की राइड की जा सकेगी। बोटिंग का समय सुबह 10 से शाम छह बजे तक रहेगा।

Related posts

यूपी: नोएडा प्राधिकरण अध्यक्ष रमा रमण के अधिकार सीज

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट,7 लोगों की मौत 3 घायल

mahesh yadav

UP News: गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर, 6 यात्रियों की मौत

Rahul