Breaking News featured यूपी

अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार जान-बूझकर बढ़ा रही पेट्रोल-डीजल के दाम  

BJP-BSP और कांग्रेस समेत कई नेता सपा में शामिल, अखिलेश ने दिलाई सदस्‍यता      

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शनिवार को एक बार फिर भाजपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई नेताओं ने सपा की सदस्‍यता ग्रहण की है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव केस: पुलिस का खुलासा, एकतरफा प्‍यार में पिलाया जहर, दो गिरफ्तार

राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि हम लगातार लोगों को जोड़ें और हर वर्ग के लोगों को जोड़ेंगे। उन्‍होंने कहा, जब हम जोड़ने में कामयाब हो जाएंगे, तब हर सरकार बना लेंगे।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर साधा निशाना

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, अवसर तलाशने वाले लोगों ने आपदा में भी अवसर ढूंढ लिया है। भाजपा सरकार जान-बूझकर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है। सरकार ना जाने ये पैसा लेकर कहां जा रही है। जिस समय डीजल-पेट्रोल महंगा होता है, उसी समय मंहगाई बढ़ जाती है। इस सरकार की महंगाई में मध्य वर्ग और गरीब वर्ग सोच रहा है कि क्या खाएं और क्या बचाएं।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने जनता को निराश किया है। बीजेपी सरकार में लोगों का सबसे ज़्यादा अपमान हुआ है। चाहे वो किसान हों, नौजवान हों या फिर किसी वर्ग के लोग हों, इतना अपमान किसी ने नहीं किया होगा।

बीजेपी ने नहीं किया यूपी में कोई काम

सपा अध्‍यक्ष ने कहा, आज 4 साल होने के बाद बीजेपी के पास उत्तर प्रदेश में बताने को कोई काम नहीं है। इसलिए पुरानी सरकार के काम को अपना बताते हैं। अभी तक उन्‍होंने पुराने उद्घाटनों का उद्घाटन किया है। ये सरकार समाजवादी पार्टी के कार्य को अपना काम बताती है। मेट्रो का जो भी काम लखनऊ में हुआ है, वह सिर्फ सपा ने किया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में मेट्रो का पहले साल में ही वायदा किया था, चार साल हो गए आज तक कुछ नहीं हुआ।

सीएम योगी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा, मुख्‍यमंत्री जनता के बीच जो भाषा बोलते हैं, वैसी भाषा कोई भी नहीं बोलता है। सीएम बताते हैं कि इन लोगों के DNA  में विभाजन है। अगर वो DNA का मतलब बता दें तो मैं मान जाऊं। सीएम के ‘ठोक दो’ के नारे का असर तो ऐसा है कि कानून व्यवस्था खराब हो गई। इतना क्राइम कभी इससे पहले नहीं हुआ। पुलिस लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है और लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने कभी किसी बलात्कारी, कभी अपने मुख्‍यमंत्री और ना कभी अपने उपमुख्‍यमंत्री के मुकदमे वापस लिए हैं।

अखिलेश ने कहा- किसान MSP पर प्रधानमंत्री ने बोला झूठ

सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल सदन में कहा- अन्‍नदाताओं को प्रधानमंत्री ने एमएसपी दी है। कोई मुख्‍यमंत्री इतना झूठ कैसे बोल सकता है। अभी भी यूपी सरकार ने गन्‍ना किसानों को बकाया नहीं दिया है और ना ही अभी तक किसी को एमएसपी मिला है। अखिलेश ने कहा, सपा को जब भी मौका मिला है, किसानों को फायदा हुआ है और आगे भी होगा।

अपर्णा के राम मंदिर निर्माण के लिए दान पर  

अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपए का दान दिया है। इस पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी और मैंने अपने लिए कहा है कि हम भी मंदिर के लिए दक्षिणा देंगे। लेकिन पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को उससे क्या परेशानी है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण: मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने दिया 11 लाख रुपए का दान

भाजपा-बसपा और कांग्रेस सहित कई नेता सपा में शामिल  

अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्‍यालय पर आजमगढ़ से कांग्रेस के नेता डॉक्टर अभिषेक राय, गोंडा से भाजपा नेत्री सौम्‍या पांडेय, बसपा नेता कृष्‍ण कुमार पाल सहित कई नेताओं को पार्टी सदस्‍यता दिलाई। इस दौरान कमल कुमार प्रजापति ने अपनी पार्टी का विलय सपा में कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने तीन पुस्‍तकों का विमोचन भी किया है।

इन तीन पुस्तकों का विमोचन  
  • फैजान अहमद अहमद द्वारा: डिसिज़न
  • पूर्णिमा जायसवाल द्वारा: संग अदा के गाता चल
  • ख़ान अब्दुल हमीद ख़ान द्वारा: शीशा और पत्थर
इन लोगों ने ज्‍वाइन की सपा 
  • डॉक्टर अभिषेक राय, कांग्रेस
  • उषा मौर्य, कांग्रेस
  • सुधाकर मौर्य, बसपा
  • कृष्ण कुमार पाल, बसपा
  • सौम्या पांडेय, बीजेपी
  • कमल कुमार प्रजापति, पार्टी का विलय
  • शालिनी राकेश और उनके कई साथी
  • रामेश्वर दयाल, रिटायर्ड एडीएम
  • हरीश कुमार, रिटायर्ड डीआईजी
  • बाबू सिंह अर्या
  • वीरेंद्र सिंह
  • तेज प्रताप मौर्य
  • विजय प्रताप कुशवाहा
  • डॉक्टर सलोना कुशवाहा

Related posts

वाराणसी: बिना कनेक्शन के ही बिजली विभाग ने भेज दिया इतने का बिल, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए संवाद किया

Rani Naqvi

Chhath Puja 2022: यूपी-बिहार के लिए रेलवे ने चलाई छठ स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Rahul