featured Breaking News देश यूपी

योगी सरकार पर भड़के अखिलेश, ‘यूपी के डिजिटल सीएम हैं योगी’

cm yogi, press conference, yogi government, up, attack to cm

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत के बाद अब सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन इसमें कोई ना कोई नया मोड सामने आ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने आगे कहा है कि इसके पीछे एक बड़ा भ्रष्टाचार है।

cm yogi, press conference, yogi government, up, attack to cm
akhilesh yadav attack to yogi government

अखिलेश यादव ने कहा है कि गोरखपुर हादसे की जांच सिटिंग जज द्वारा कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण इतने बच्चों की मौत हुई है और इसके पीछे बड़ा भ्रष्टाचार है। योगी सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि सूबे में योगी सरकार के आने के बाद सड़कों पर गाय छोड़ दी गई हैं। उन्होंने कहा है कि अब एक्सप्रेस-वे पर गाय घूम रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का कहना था कि उनके आने के बाद इंटरव्यू खत्म कर दिए जाएंगे और युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन इसका उल्टा ही हुआ है।

उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार के आने के बाद युवाओं को नौकरियां नहीं दी गई है। सीएम योगी पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी सरकार ने युवाओं को नौकरी दी तथा योगी सरकार ने उन्हें नौकरी ने निकाल कर युवाओं के हाथों में लाठियां दे दी हैं। सीएम योगी के जन्माष्टमी पर दिए गए बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि पहले भी थानों में जन्माष्टमी मनाई जाती थी। उन्होंने कहा है कि सरकार आने के बाद त्योहार के लिए पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने सीएम योगी को डिजिटल सीएम बताते हुए खूब हमला बोला है।

Related posts

WHO प्रमुख ने बूस्टर खुराक के ‘व्यापक’ उपयोग का विरोध किया, जानें विस्तार से

Nitin Gupta

गर्मियों में जानिए सौंफ के कुदरती फायदे, अच्छी रहेगी सेहत

Aditya Mishra

पुलिस मुठभेड़ में नार्को टेररिज्म के आरोप में 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार समेत कई दस्तावेज बरामद

Trinath Mishra