featured यूपी

किसान महापंचायत: अखिलेश यादव बोले- हम और जयंत जानते हैं, कहां चलानी है लाठी

किसान महापंचायत: अखिलेश यादव बोले- हम और जयंत जानते हैं, कहां चलानी है लाठी

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्‍ट्रीय लोकदल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को मथुरा में एक मंच से किसान महापंचायत को संबोधित किया।

किसान आंदोलन से घबरा रही भाजपा सरकार

जिले के बाजना स्थित मोरकी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित किसान महापंचायत के मंच से सपा और रालोद के नेताओं ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी किसान आंदोलन से घबरा रही है।

 

kisan panchayat किसान महापंचायत: अखिलेश यादव बोले- हम और जयंत जानते हैं, कहां चलानी है लाठी

 

सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा, आप लोग जिस तरह से लड़ाई लड़ रहे हैं, बीजेपी को पता चल गया है कि अब यह किसान आंदोलन रुकने वाला नहीं है। जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते, यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्‍होंने कहा, महापंचायत में मुझे जो लाठी भेंट की गई है, हम और जयंत यह जानते हैं कि इसे कहां पर चलानी है।

बीजेपी को नहीं सुनाई दे रहा किसानों का दर्द: अखिलेश यादव  

पूर्व सीएम ने कहा कि, बीजेपी की सरकार ने जो नोटबंदी की थी, क्या उससे ब्‍लैक मनी (कालाधन) वापस आयी। जीएसटी कानून लागू किया गया तो इससे कौन सा कारोबार बढ़ गया? बीजेपी सरकार की आंखें और कान बंद हैं, उन्‍हें किसानों का दर्द नहीं सुनाई दे रहा। उन्‍होंने सवाल पूछा- क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? भाजपा सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री कहने को तो योगी हैं, लेकिन योगी तो वही होता है, जो दूसरों के दु:ख को अपना समझे। उन्हें लाल टोपी ही दिखाई देती है। उन्‍होंने कहा कि, लाल रंग देखकर कोई क्‍यों भड़क रहा, हमें नहीं पता। भाजपा साजिश रचने वाली पार्टी है और इसने सत्‍ता हमें बांटकर हासिल की है। मगर, अब किसान एकजुटतो दिखाते हुए बीजेपी का सत्ता से हटाएगा।

जयंत बोले- घमंड में डूबी है भाजपा सरकार

इससे पहले रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी किसान महापंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार घमंड में डूबी है। यह किसानों को अपमानित कर रहे हैं। भाजपा का घमंड तोड़ना होगा। जयंत ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कहने को वह फकीर हैं, लेकिन वह ऐशोआराम की जिंदगी काट रहे हैं। इस दौरान मंच से उन्‍होंने ‘भाईचारा जिंदाबाद’ का नारा दिया। साथ ही कहा कि, हम सब एकजुट हैं।

Related posts

आगराः दोस्तों ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को PPE किट में रखकर किया आग के हवाले

Shailendra Singh

जरूरत पड़ने पर काले धन के खिलाफ और सख्त कदम उठाएंगे : पीएम मोदी

shipra saxena

लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी बौखला गए हैं, खाली कुर्सी की ओर नजरें घूमी तो पत्रकारों की कर दी पिटाई

bharatkhabar