featured Breaking News देश यूपी राज्य

मुझे ठीक से पूजा करनी नहीं आती और सीएम को सरकार चलानी नहीं आती- अखिलेश यादव

yogi and akhilesh 1 मुझे ठीक से पूजा करनी नहीं आती और सीएम को सरकार चलानी नहीं आती- अखिलेश यादव

यूपी। लखनऊ में सीएम योगी ने सोमवार को श्वेत पत्र जारी किया था। एस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि और पूर्व सरकार की अनियमितताएं गिनाई थी। जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के श्वेत पत्र को सफेद झूठ बताया था। उन्होंने सीएम योगी के 6 महीने के कार्यकाल की आलोचना की थी।

yogi and akhilesh 1 मुझे ठीक से पूजा करनी नहीं आती और सीएम को सरकार चलानी नहीं आती- अखिलेश यादव
akhilesh attack on up government

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें जिस तरह उन्हें पूजा करना नहीं आता है उस तरह योगी जी को सरकार चलानी नहीं आती है। कर्ज माफी के मुद्दे आधार बनाकर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के साथ बहुत गंदा मजाक किया है। अखिलेश सरकार ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी के किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसानों के साथ झूठ बोल रही है। 20 पैसे वाले सर्टिफिकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को सर्टिफिकेट बांटने की काफी जल्दी थी। जल्दबाजी के चक्कर में सरकार ने उसपर लिखा चीजों को देखा भी नहीं। बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार को गन्ना किसानों के मुआवजा देने की बात कही थी। दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने मेट्रो को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेट्रो सपा कार्यकाल में शुरू हुआ था। तो फिर यह बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है।

Related posts

पंचायत अध्यक्ष चुनाव में फिर बीजेपी ने मारी बाजी, एक और प्रत्याशी निर्विरोध विजयी

Aditya Mishra

बॉलीवुड के ये मशहूर स्टार करेंगे इस साल OTT पर डेब्यू, धक-धक गर्ल से सिंघम तक लिस्ट में शामिल

Saurabh

भूटान से बांग्लादेश के लिए ‘आईडब्यूएआई के’ मालवाहक पोत हुआ रवाना

bharatkhabar