यूपी। लखनऊ में सीएम योगी ने सोमवार को श्वेत पत्र जारी किया था। एस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि और पूर्व सरकार की अनियमितताएं गिनाई थी। जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के श्वेत पत्र को सफेद झूठ बताया था। उन्होंने सीएम योगी के 6 महीने के कार्यकाल की आलोचना की थी।

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें जिस तरह उन्हें पूजा करना नहीं आता है उस तरह योगी जी को सरकार चलानी नहीं आती है। कर्ज माफी के मुद्दे आधार बनाकर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के साथ बहुत गंदा मजाक किया है। अखिलेश सरकार ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी के किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसानों के साथ झूठ बोल रही है। 20 पैसे वाले सर्टिफिकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को सर्टिफिकेट बांटने की काफी जल्दी थी। जल्दबाजी के चक्कर में सरकार ने उसपर लिखा चीजों को देखा भी नहीं। बता दें कि सीएम योगी ने मंगलवार को गन्ना किसानों के मुआवजा देने की बात कही थी। दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने मेट्रो को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेट्रो सपा कार्यकाल में शुरू हुआ था। तो फिर यह बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है।