featured देश यूपी

शिवपाल बोले वादा निभाएं अखिलेश, नेती जी को दें पार्टी की कमान

shivpal yadav शिवपाल बोले वादा निभाएं अखिलेश, नेती जी को दें पार्टी की कमान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद भी मुलायम परिवार में कई बार दरार की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में पारिवार और पार्टी की एकजुटता के लिए आगे आएं हैं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शिवपाल यादव उन्होंने अखिलेश को अपने वादे को याद दिलाते हुए कहा है कि वह पूरा घर और पार्टी को एक करें। इसके साथ ही शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को अब नैतिकता भी दिखानी चाहिए।

shivpal yadav शिवपाल बोले वादा निभाएं अखिलेश, नेती जी को दें पार्टी की कमान

अखिलेश को नैतिकता की नसीहत देते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्हें चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करते हुए मुलायम सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने जो कहा, चुनाव से पहले, 3 महीने हो चुके हैं। नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें। पूरा घर एक हो जाएं।

उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश ने उनकी कोई बात नहीं मानी और परिणाम गलत आए। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के मामले में उनकी नहीं चली अखिलेश ने अपने सलाहकारों से राय ली।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव में मनमुटाव इतना बढ़ा कि पार्टी में दो फाड़ गया। इसके बाद अखिलेश के लगातार फैसलों ने मुलायम को ही पार्टी में छोटा कर दिया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि पार्टी पर कब्जे और चुनाव चिह्न पर कब्जे के लिए लड़ाई चुनाव आयोग तक पहुंची और यहां पर भी मुलायम सिंह यादव को मुंह की खानी पड़ी थी।

Related posts

एएमयू के छात्र ने की राष्ट्रपति से माफी की मांग, 2010 में बोले अपने शब्द वापस लें

Vijay Shrer

किसानों का बढ़ता संघर्ष, नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की तैयारी में दिल्ली पुलिस!

Hemant Jaiman

यूपी: चुनाव से पहले बढ़ा बीजेपी का कुनबा, SP, BSP और कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल

Saurabh