देश यूपी राज्य

मिसिंग IAF पायलट की सलामती के लिए अखिलेश ने मांगी दुआ

Capture मिसिंग IAF पायलट की सलामती के लिए अखिलेश ने मांगी दुआ

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना के लापता हुए पायलट की सलामती की दुआ मांगते हुए ट्वीट किया है.ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है कि जांबाज पायलट के सही सलामत वापसी की दुआ मांगते हैं. साथ ही कहा है कि मुश्किल की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है.
आपको बता दें भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान वायुसेना ने बुधवार को भारतीय एयरस्पेस में घुसकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया.
विदेश मंत्रालय ने सूचना दी कि इस कार्रवाई के दौरान दुर्भाग्यवश भारत ने एक मिग-21 विमान खोया है, जिसका पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत का एक पायलट उसके पास है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्‍तानी विमानों ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की. उन्‍होंने बताया कि पाकिस्‍तानी विमानों से एंगेजमेंट के दौरान एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान क्रैश हो गया और इसके चलते एक पायलट लापता है.

Related posts

UP: कोरोना की टेस्‍ट पॉजिटिविटी दर धड़ाम, रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्‍यादा   

Shailendra Singh

पाकिस्तानी सेना ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

Srishti vishwakarma

यशवंत सिन्हा को नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहती है “आप”

rituraj